बनी सहमति, काम पर लौटे अधिवक्ता

मेंहदावल तहसील में कार्यरत अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार 45 दिन बाद बार व बेंच के आम सहमति से बुधवार को समाप्त हो गया। एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर तहसीलदार प्रियंका चौधरी अधिवक्ता कक्ष में वकीलों से वार्ता के लिए पहुंचे जिसके बाद दोनों पक्षों में आम सहमति बनी और अधिवक्ताओं ने कार्य पर वापस लौटने का फैसला किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 10:48 PM (IST)
बनी सहमति, काम पर लौटे अधिवक्ता
बनी सहमति, काम पर लौटे अधिवक्ता

संतकबीर नगर: मेंहदावल तहसील में कार्यरत अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार 45 दिन बाद बार व बेंच के आम सहमति से बुधवार को समाप्त हो गया। एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर, तहसीलदार प्रियंका चौधरी अधिवक्ता कक्ष में वकीलों से वार्ता के लिए पहुंचे, जिसके बाद दोनों पक्षों में आम सहमति बनी और अधिवक्ताओं ने कार्य पर वापस लौटने का फैसला किया।

बीते 4 सितंबर को मेंहदावल तहसील में कार्यरत अधिवक्ताओं ने एसडीएम की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताते हुए उनके स्थानांतरण नहीं होने तक एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार कर दिया था। उक्त प्रस्ताव की कापी उच्चाधिकारियों को भेजते हुए एसडीएम के तत्काल स्थानांतरण की मांग उठाई गई थी तथा मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। उक्त मामले में प्रशासन की तरफ से कई बार अधिवक्ताओं को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन बार एसोसिएशन झुकने को तैयार नहीं हुआ। बुधवार को एक बार फिर एसडीएम द्वारा पहल किया गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में कार्य बहिष्कार समाप्त करने की आम सहमति बन सकी।

एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर ने कहा कि कार्य बहिष्कार के कारण कोर्ट का कामकाज प्रभावित हो रहा था, जिसको ध्यान में रखते हुए वार्ता किया गया। अधिवक्ताओं के रुके हुए कार्यों की सूची मांगी गई और उसको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने कहा की प्रशासन ने अधिवक्ताओं का पूर्ण सहयोग करने की बात कही, जिस पर कार्य बहिष्कार समाप्त करने का फैसला हुआ।

chat bot
आपका साथी