उम्मीद लेकर आए फरियादी निराश लौटे

संतकबीर नगर जनपद के तीनों तहसीलों में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उम्मीद लेकर आए अधिकांश फरियादियों को निराश लौटना पड़ा। सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर 232 में सिर्फ 35 मामलों का ही निस्तारण करा सके।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:29 PM (IST)
उम्मीद लेकर आए फरियादी निराश लौटे
उम्मीद लेकर आए फरियादी निराश लौटे

संतकबीर नगर: जनपद के तीनों तहसीलों में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उम्मीद लेकर आए अधिकांश फरियादियों को निराश लौटना पड़ा। सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर 232 में सिर्फ 35 मामलों का ही निस्तारण करा सके।

खलीलाबाद में एसडीएम राज नारायण त्रिपाठी से गांधीनगर निवासी एडवोकेट प्रमोद कुमार यादव ने क्षतिग्रस्त नाली की मरम्मत कराने की मांग की। कहा कि नाली का गंदा पानी खाली भूमि में एकत्र होने से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। कहा कि पांच जनवरी को भी समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पैकोलिया गांव की सुभावती देवी ने कहा कि कुछ लोग हमारी भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

धनघटा तहसील सभागार में एडीएम मनोज कुमार सिंह व एएसपी संतोष कुमार सिंह के समक्ष सुकरौली गांव के चंद्रशेखर ने कहा कि 2014 में बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कनेक्शन नहीं कटा। उनके नाम से तीन बिल आ रहा है, वह परेशान हैं। भिटनी उर्फ दुधारी गांव के निवासी विजय पुत्र रमाकांत ने कहा कि उनके गांव में कुछ लोग सार्वजनिक रास्ते पर आने-जाने से रोक रहे हैं। मुठहीखुर्द गांव के अजय सिंह ने कहा 16 जुलाई 2020 से 16 जुलाई तक 2021 तक पोखरे का पट्टा आवंटन हुआ था। तय अवधि के पहले नीलामी होना गलत है, इसे रोका जाए। मेंहदावल मे विधायक राकेश सिंह बघेल व एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी ने लोगों की समस्याएं सुनी। सांथा ब्लाक के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री आवास के चयन में धांधली की शिकायत की। इस पर विधायक ने सीडीओ से वार्ता कर समस्याओं का निदान कराने को कहा। कहा कि समाधान न होने पर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। ------------------- कहां-कितने आए मामले ? तहसील : मामले आए: निस्तारित मामले

-धनघटा : 95 : 11

-खलीलाबाद : 95 : 14

मेंहदावल : 42 : 10

योग : 232 : 35 -----------------------

chat bot
आपका साथी