एटीएम बदलकर रुपये उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

वर्षों से एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले गिरोह का शनिवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पकड़े गए आरोपितों के पास से दो कार 28 एटीएम कार्ड दो देसी तमंचा दो कारतूस तीन मोबाइल व 97580 रुपये नकदी बरामद किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 10:56 PM (IST)
एटीएम बदलकर रुपये उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
एटीएम बदलकर रुपये उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

संतकबीर नगर : वर्षों से एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले गिरोह का शनिवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पकड़े गए आरोपितों के पास से दो कार, 28 एटीएम कार्ड, दो देसी तमंचा, दो कारतूस, तीन मोबाइल व 97580 रुपये नकदी बरामद किया गया है।

डीएम रवीश गुप्त एवं पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने संयुक्त प्रेस वार्ता में घटना की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि शुक्रवार की शाम मुखबिर एवं सर्विलांस टीम की मदद से सूचना के आधार पर स्वाट टीम प्रभारी करुणाकर पांडेय एवं दुधारा एसओ प्रदीप सिंह ने सेमरियावां चौराहे के पास बिना नंबर की कार में सवार चार लोगों को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ हुई तो चारों अपराधियों के तार एटीएम टप्पेबाज गिरोह से जुड़ गए। पूछताछ में आरोपितों ने अलग अलग स्थानों से एटीएम बदलकर रुपये उड़ाने की बात कबूली। पकड़े गए आरोपितों की पहचान राहुल सिंह पुत्र सुरेंद्र बहादुर सिंह निवासी सोहरावा जनपद गोंडा, अखिलेश पांडेय पुत्र विजय बहादुर पांडेय निवासी मछली बाजार गोंडा, शिवा पांडेय पुत्र गिरीश पांडेय निवासी धर्मकांटा मोहल्ला जनपद अयोध्या, अरविद तिवारी पुत्र रामरतन तिवारी निवासी कलेनिमा जनपद गोंडा के रूप में हुई। चारों आरोपितों के खिलाफ कई जनपदों के थानों में प्रत्येक के खिलाफ दर्जनों मुकदमें दर्ज है। आरोपितों के खिलाफ ठगी व आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।

स्वाट व दुधारा पुलिस टीम के इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर आइजी बस्ती द्वारा 50 हजार व एसपी द्वारा टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी