एटीएम कार्ड हैकर्स गिरोह का भंडाफोड़

संतकबीर नगर : खातों से धन गायब कर दिए जाने की शिकायतें मिलने को लेकर एसपी द्वारा गठित ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 May 2018 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 16 May 2018 11:53 PM (IST)
एटीएम कार्ड हैकर्स गिरोह का भंडाफोड़
एटीएम कार्ड हैकर्स गिरोह का भंडाफोड़

संतकबीर नगर : खातों से धन गायब कर दिए जाने की शिकायतें मिलने को लेकर एसपी द्वारा गठित टीम ने बुधवार को उस समय एक बड़ी सफलता हासिल किया जब उनके हाथ एटीएम कार्ड और कोड हैक करने वाले गिरोह के चार सदस्य पड़ गए। उनके पास से पुलिस ने 1 लाख 59 हजार 7 सौ रुपये नकदी के साथ ही 5 मोबाइल सेट और 7 सिमकार्ड बरामद किया।

एसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप ¨सह, रामभवन यादव और सर्विलांस सेल प्रभारी प्रदीप कुमार ¨सह के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार की देर रात गोला बाजार स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम के पास चार युवकों को संदिग्ध हालत में टहलते देखा। सभी ने यहां घूमने का कारण पूछे जाने पर वे असहज होने लगे।

इस पर पुलिस ने उन्हें पकड़कर पूछताछ शुरू किया तो उनके आपराधिक कारनामों का खुलासा हो गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान अनूप अग्रहरि पुत्र शीत बसंत अग्रहरि निवासी हैंसर बाजार थाना धनघटा, आशीष पाठक पुत्र शिव नरायन पाठक निवासी बंजरिया थाना सोनहा जनपद बस्ती, विशाल कसौधन पुत्र निरंकार गुप्ता निवासी कृष्णा भगवती थाना कोतवाली जनपद बस्ती और ¨पटू श्रीवास्तव पुत्र ¨चतामणि लाल निवासी बड़ेवन चौराहा थाना कोतवाली बस्ती के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से नकदी, विभिन्न कंपनियों के सिमकार्ड और मोबाइल सेट बरामद हुए। सभी ने कम्प्यूटर सिस्टम हैक करके एटीएम कार्ड और पिन कोड की जानकारी लेने के बाद खातों से धन गायब करने की बात स्वीकार किया। इसके साथ ही खलीलाबाद कस्बा निवासी एक व्यक्ति के खाते से 22 हजार और महुली थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति के खाते से 13 हजार रुपये गायब कर दिए जाने की बात भी आरोपितों ने स्वीकार किया।

यह रही पुलिस टीम

हैकर्स टीम की गिरफ्तारी में स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप कुमार ¨सह, इंस्पेक्टर रामभवन यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी प्रदीप कुमार ¨सह, सिपाही महेंद्र यादव, देवनरायन, मुनीर अहमद, ऋषिवेद तिवारी, विनोद यादव, शनि यादव, दीपक यादव आदि रहे। एसपी ने बेहतर कार्य के लिए सभी की सराहना करते हुए पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी