अंकिता, आलिया, अंशिका, सुनैना व अब्दुल रहे अव्वल

परिषदीय विद्यालयों की 24 वीं मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह के दूसरे दिन बुधवार को प्रतियोगिताओं की धूम रही। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलीलाबाद परिसर में सुबह से ही दौड़ ऊंची कूद लंबी कूद योगा जिम्नास्टिक कबड्डी खो-खो वालीबाल आदि में प्रतिभागियों का उत्साह बना रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 06:09 AM (IST)
अंकिता, आलिया, अंशिका, सुनैना व अब्दुल रहे अव्वल
अंकिता, आलिया, अंशिका, सुनैना व अब्दुल रहे अव्वल

संतकबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों की 24 वीं मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह के दूसरे दिन बुधवार को प्रतियोगिताओं की धूम रही। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलीलाबाद परिसर में सुबह से ही दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, योगा, जिम्नास्टिक, कबड्डी, खो-खो, वालीबाल आदि में प्रतिभागियों का उत्साह बना रहा। बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के प्रतिभागियों ने कला-कौशल का प्रदर्शन करके स्थान अर्जित किया। कबीरनगरी के प्रतिभागियों का दबदबा बरकरार रहा।

प्राथमिक बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बस्ती के अब्दुल रहीम प्रथम, संतकबीर नगर के नीतेश द्वितीय, सिद्धार्थनगर के इजहार तृतीय रहे। 200 मीटर में नीतेश प्रथम, चंद्रभान सिद्धार्थनगर द्वितीय, विक्रम बस्ती तृतीय, उच्च प्राथमिक बालक में अभिषेक बस्ती, नागेंद्र संकन, वसीम सिद्धार्थनगर, 200 मीटर में संकन के अमरनाथ, प्रविद्र, बस्ती के राहुल गिरी, 600 मीटर में बस्ती के उमेश, राहुल, सिद्धार्थनगर के अर्जुन क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

उच्च प्राथमिक बालिका 100 मीटर दौड़ में अंशिका बस्ती प्रथम, अर्चना संतकबीरनगर द्वितीय, साविरा खातून सिद्धार्थनगर तृतीय, 600 मीटर आलिया प्रथम, अंशिका द्वितीय, संजना तृतीय रही।

प्रतियोगिता में खंड शिक्षा अधिकारी डा. प्रमोद त्रिपाठी, डा. नरेंद्र सिंह, इंद्रेश पांडेय, शिवप्रकाश शर्मा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष आन्जनेय त्रिपाठी, रवींद्र मिश्रा, मीरा भारती, सुभद्रा सिंह, इंदू यादव, आशा त्रिपाठी, वंदना सिंह, जया, उषारानी, सीमा द्विवेदी, अनिल विश्वकर्मा, असवारूल हक, अभिषेक, आशा, रेनू अग्रहरि, स्काउट मास्टर महेशकुमार,झीनक चौधरी, प्रभाष यादव, रामसागर, मनोज, अमरेश, शरदेंद्र प्रकाश, संदीप दूबे, प्रेमप्रकाश दूबे, अखिलेश, संजय आदि ने योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी