शिकायतों का अंबार,निस्तारण मात्र नौ

संतकबीर नगर: जनपद के तीनों तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। फरियादियों ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:45 PM (IST)
शिकायतों का अंबार,निस्तारण मात्र नौ
शिकायतों का अंबार,निस्तारण मात्र नौ

संतकबीर नगर: जनपद के तीनों तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। फरियादियों ने कुल 95 मामले पेश किए। इसमें से केवल नौ मामलों का ही निस्तारण किया जा सका। शेष मामलों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।

खलीलाबाद में डीएम भूपेंद्र एस चौधरी की अध्यक्षता में यह दिवस आयोजित हुआ। डीएम के पास बच्चों के साथ कुछ लोग आए, इन्होंने कहाकि डायबिटीज पर प्रशिक्षण के नाम पर 15 हजार रुपये की वसूली की गई। इस पर डीएम ने यह आश्वासन दिया कि यदि जांच में मामला सही मिला तो दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। नगर पंचायत मगहर के मोहल्ला-काजीपुर के अब्दुल रहमान खान ने कहाकि गांधी आश्रम व इस्लाम नगर के करीब रेलवे पुल स्थित नदी के निकट आधा-अधूरा शमशान घाट बनाया गया है। इसके बाद भी तत्कालीन चेयरमैन व ईओ ने ठेकेदार को लगभग 50 लाख से अधिक का भुगतान कर दिया। जबकि यह काम दो साल से रुका हुआ है, यह घाट अधूरा पड़ा हुआ है, इसकी जांच कराने की मांग की है। वहीं रसूलाबाद के ग्राम पंचायत सदस्य-दुर्गेश यादव ने कहाकि उनके गांव के निवासी व जूनियर हाईस्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत व्यक्ति ने पुलिया व जल निकासी की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। शिकायत करने पर पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने फर्जी रिपोर्ट लगा दी है। यहां पर कुल आए 38 में से केवल चार मामले ही निस्तारित हुए। इस अवसर पर एएसपी असित कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम एसपी ¨सह, तहसीलदार शशांक शेखर राय, सीओ रमेश कुमार, सीएमओ डा. हरगो¨वद, डीडीओ रवींद्रनाथ ¨सह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

धनघटा प्रतिनिधि के अनुसार धनघटा तहसील पर एसडीएम बाबूराम की अध्यक्षता में आयोजित दिवस में कुल 25 मामले आए लेकिन इसमें से एक का भी निस्तारण मौके पर नहीं हो सका। इस अवसर पर तहसीलदार वंदना पाण्डेय, आरएस शर्मा,मीरा राय के अलावा अन्य अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे। मेहदावल प्रतिनिधि के अनुसार मेहदावल तहसील में सीडीओ हाकिम ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित दिवस में कुल 32 मामले आए, इसमें से केवल पांच का निस्तारण हुआ। इस अवसर पर एसडीएम जसधीर ¨सह, तहसीलदार प्रियंका चौधरी, नायब तहसीलदार वाचस्पति ¨सह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

------------------

chat bot
आपका साथी