अधिवक्ताओं ने उप निबंधन कार्यालय में जड़ा ताला

संतकबीर नगर : लंबे समय से चल रहे अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन से बात न बनने पर शुक्रवार को उनका गुस्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 11:19 PM (IST)
अधिवक्ताओं ने उप निबंधन कार्यालय में जड़ा ताला
अधिवक्ताओं ने उप निबंधन कार्यालय में जड़ा ताला

संतकबीर नगर : लंबे समय से चल रहे अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन से बात न बनने पर शुक्रवार को उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अधिवक्ताओं ने उप निबंधन कार्यालय पर ताला जड़ दिया। इस दौरान घंटों तक अफरातफरी का माहौल रहा।

तहसील पर उप निबंधन कार्यालय की स्थापना ट्रेजरी भवन में करने तथा चकबंदी कार्यालय व न्यायालय को तहसील में स्थापित करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने अक्टूबर में 52 दिन धरना तथा 14 दिन भूख हड़ताल भी की थी। क्षेत्रीय विधायक ने एसडीएम से वार्ता कर ट्रेजरी भवन में उपनिबंधन कार्यालय को स्थापित करवाने के लिए फीता काट कर उद्घाटन कर दिया। उस समय आश्वासन पर धरना तो समाप्त हो गया। एक माह से अधिक समय बीतने के बाद जब अधिवक्ताओं की मांग पर कोई अमल नहीं हुआ तो सोमवार से वह एक बार फिर वह धरना पर बैठ गए। इसके बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने यह कदम उठाया। इस स्थिति को देख कर उप निबंधन कार्यालय में तैनात कर्मी मौके की नजाकत को भांप कर वह भाग खड़े हुए। घंटों बाद अधिवक्ता तहसील पर वापस आए तब मामला शांत हुआ। इस मौके पर बार एसोशिएसन के अध्यक्ष राधेश्याम मौर्य,अर¨वद श्रीवास्तव, ऋषि नरायन ओझा, दिलीप राय, दिलीप तिवारी, रविशंकर पांडेय, सुनील कुमार पांडेय, बाबूलाल पांडेय, पीयूष पाल, हनुमान चौधरी, लाल शरण ¨सह, केशव पाठक, संजय ¨सह आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी