दशहरा के बाद मामले कर दिए जाएंगे निस्तारित: एडीएम

एडीएम वित्त एवं राजस्व रणविजय ¨सह की अध्यक्षता में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की बैठक हुई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 10:12 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 10:12 PM (IST)
दशहरा के बाद मामले कर दिए जाएंगे निस्तारित: एडीएम
दशहरा के बाद मामले कर दिए जाएंगे निस्तारित: एडीएम

संतकबीर नगर: एडीएम वित्त एवं राजस्व रणविजय ¨सह की अध्यक्षता में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन(भानू)के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। संगठन के कृष्णचंद्र चौधरी व रणजीत ¨सह ने कहाकि ग्राम घनश्यामपुर में सार्वजनिक रास्ते को बंद किया जा रहा है। इसे बनवाने की मांग की। सोनौरागुमानराय गांव में 11 लोगों को स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय का लाभ नहीं मिला है, इन्हें लाभान्वित करने की बात कहीं। सांगठ गांव में सोलर लाइट नहीं है। मनरेगा में सिर्फ प्रधान के आदमी ही काम करते हैं, बाकी को काम नहीं मिलता, इस स्थिति को सुधारा जाए।

संगठन के जिलाध्यक्ष रामवृक्ष पटेल ने कहाकि बेल्दारीपुर में आज तक बिजली नहीं पहुंची है, इस समस्या को दूर किया जाए। बेलहरकलां ब्लाक के बरडांड़ गांव में पिपरी मेन रोड को जोड़ने वाली पुलिया टूट गई है, इसे जल्द बनवाया जाए। इसी तरह गांव सांगठ से भिटवा को जोड़ने वाली पुलिया टूट गई है, इसे भी जल्द बनवाया जाए। इसके अलावा इन्होंने खलीलाबाद तहसील के बढ़या गांव में भूमि पर कब्जा करने के मामले को उठाया। इसके अलावा बखिरा थानाक्षेत्र के बड़गो गांव में सुभाष नामक एक व्यक्ति अपनी भूमि पर छप्पर नहीं रख पा रहा है। एडीएम ने कहाकि चूंकि इस समय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी नवरात्र व दशहरा पर्व में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लगाई गई है। इसलिए दशहरा के बाद इन समस्याओं को निस्तारित कर दिया जाएगा। बैठक में एसडीएम खलीलाबाद एसपी ¨सह, एसडीएम मेहदावल जसधीर ¨सह, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, डीएसओ के अलावा अन्य अधिकारी व भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

-----------------

chat bot
आपका साथी