गांव के विकास कार्यों की बनी कार्ययोजना

संतकबीर नगर: बेलहर ब्लाक के सियाकटाई ग्राम पंचायत की खुली बैठक बुधवार को प्राथमिक विद्यालय परिसर में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 11:36 PM (IST)
गांव के विकास कार्यों की बनी कार्ययोजना
गांव के विकास कार्यों की बनी कार्ययोजना

संतकबीर नगर: बेलहर ब्लाक के सियाकटाई ग्राम पंचायत की खुली बैठक बुधवार को प्राथमिक विद्यालय परिसर में हुई। बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा करके कार्ययोजना तैयार की गई।

राज्य वित्त, 14वां वित्त, मनरेगा, शौचालय निर्माण योजना, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन आदि के बारे में पात्र व पात्र के बारे में जनता से जानकारी ली गई।

सड़क व नाली निर्माण के बारे में प्राथमिकता के आधार पर किन सड़कों का निर्माण कराया जाना जनहित में अति आवश्यक है इस पर विस्तार से चर्चा हुई। ग्रामीणों से राशन कार्ड के संबंध में भी अधिकारियों ने पूछताछ किया। अधिकारियों ने बताया कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए काफी गंभीर है। ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए कार्य किया जा रह है।

इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी विपिन चंद्र, पार्वती देवी, मेवाती, बशीर अहमद, शिवकुमार, रामलोहार, बबलू यादव, दयाशंकर पांडेय, रघुवंश यादव, अमीर हसन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी