सूर्या एकेडमी में तोड़फोड़ में आरोपित शिक्षक गिरफ्तार

सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी-खलीलाबाद में 15 दिन पूर्व हुए तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने एक आरोपित शिक्षक को खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के निकट से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 06:44 AM (IST)
सूर्या एकेडमी में तोड़फोड़ में आरोपित शिक्षक गिरफ्तार
सूर्या एकेडमी में तोड़फोड़ में आरोपित शिक्षक गिरफ्तार

संतकबीर नगर : सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी-खलीलाबाद में 15 दिन पूर्व हुए तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने एक आरोपित शिक्षक को खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के निकट से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है।

कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने तोड़फोड़ की घटना में शामिल रहे अध्यापक रघुवंश मणि निवासी ग्राम बुदहट, थाना-हरपुर बुदहट, जिला गोरखपुर को रविवार को खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के निकट एक कोचिग सेंटर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि इस एकेडमी में 31 अगस्त को तोड़फोड़ की घटना हुई थी। इस एकेडमी के सहायक व्यवस्थापक बलराम यादव ने थाने में तहरीर दी थी। इस मामले में पुलिस ने छह नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया था। कोतवाली प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर आरोपितों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी