मारपीट व छेड़खानी के आरोपित को भेजा जेल

सीएचसी मेंहदावल में गर्भवती महिला के साथ प्रधानपुत्र ने किया था मारपीट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 10:49 PM (IST)
मारपीट व छेड़खानी के आरोपित को भेजा जेल
मारपीट व छेड़खानी के आरोपित को भेजा जेल

संत कबीरनगर : अस्पताल में गर्भवती महिला से छेड़खानी व उसके परिजनों के साथ मारपीट करने वाला आरोपित रुदल यादव निवासी सरफरा को मेंहदावल पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। शुक्रवार को पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने रुदल सहित छह अन्य लोगों पर छेड़खानी व बलवा का मुकदमा दर्ज किया था।

मेंहदावल सीएचसी में शुक्रवार को दोपहर एक गर्भवती महिला उपचार कराने आई थी। वहां पर पहले से मौजूद आरोपित युवक ने महिला के साथ बदसलूकी करते हुए छेड़खानी किया। महिला व उसके परिजनों ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो प्रधानपुत्र कुछ अन्य लोगों को भी मौके पर बुला लिया तथा महिला व उसके परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया। अस्पताल परिसर में हुए इस घटना के बाद हड़कंप मच गया जिसके बाद सूचना पर मेंहदावल थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय मौके पर पहुंचे तो हंगामा व मारपीट में संलिप्त सभी लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तथा पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर प्रधानपुत्र सहित उसके छह अन्य सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को घटना के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी