क्षतिग्रस्त पुल से पलटा गेहूं बीज से लदा ट्रक

मेंहदावल-खलीलाबाद मार्ग पर तुलसीपुर गांव के सामने क्षतिग्रस्त पुलिया के चलते सोमवार को एक बार फिर हादसा हुआ। सुबह आठ बजे कैम्पियरगंज से खलीलाबाद की तरफ से जा रहा गेहूं का बीज लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हजारों रुपये का गेहूं पुल के नीचे पानी के भीतर चला गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 11:15 PM (IST)
क्षतिग्रस्त पुल से पलटा गेहूं बीज से लदा ट्रक
क्षतिग्रस्त पुल से पलटा गेहूं बीज से लदा ट्रक

संत कबीर नगर: मेंहदावल-खलीलाबाद मार्ग पर तुलसीपुर गांव के सामने क्षतिग्रस्त पुलिया के चलते सोमवार को एक बार फिर हादसा हुआ। सुबह आठ बजे कैम्पियरगंज से खलीलाबाद की तरफ से जा रहा गेहूं का बीज लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हजारों रुपये का गेहूं पुल के नीचे पानी के भीतर चला गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। देर शाम तक पानी से गेहूं को निकालने का काम चलता रहा।

--------------

वैकल्पिक मार्ग से हो रहा आवागमन

दो माह पूर्व तुलसीपुर की पुरानी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे मेंहदावल-खलीलाबाद मार्ग पर आवागमन ठप हो गया था। विधायक राकेश सिंह बघेल के निर्देश पर आवागमन चालू करने के लिए पुल के बगल से वैकल्पिक मार्ग बनाया गया । ---------------

कब होगा पुल का निर्माण

तुलसीपुर पुलिया से होकर क्षेत्र के हजारों लोग प्रतिदिन जिले तथा उससे आगे का सफर तय करते हैं। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं हो सका है।

chat bot
आपका साथी