राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब धंसा एप्रोच

By Edited By: Publish:Wed, 11 Apr 2012 08:56 PM (IST) Updated:Wed, 11 Apr 2012 08:57 PM (IST)
राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब धंसा एप्रोच

संतकबीर नगर :

विकासखंड पौली मुख्यालय से महुली जाने वाले मार्ग पर कुआनो नदी पर बने केकरहा पुल का एप्रोच ठीक न रहने से राहगीरों को दुर्गति झेलनी पड़ रही है। अप्रोच ढहने से इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है, जिससे राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसको को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों में रोष है।

पौली ब्लाक में वर्ष 2009-10 में लाखों रुपये खर्च कर कुआनो नदी के केकरहा घाट पर पुल का निर्माण कराया गया था। इसी के साथ पुल का एप्रोच भी बनवाया गया था। एप्रोच बनाने में मानकों का ध्यान न दिए जाने से शुरुआती दौर में ही वह काफी हद तक धंस गया है, फिर भी लोग किसी तरह लोग आ-जा रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों उक्त पुल का अप्रोच पूरी तरह ढह गया जिससे आवागमन ठप पड़ गया है। रात के वक्त उक्त मार्ग पर आना-जाना काफी खतरनाक हो गया है। पुल का अप्रोच धंसने से क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन गांवों के लोगों का तहसील, जिला व ब्लाक मुख्यालय पर आवागमन काफी मुश्किल हो गया है। लोगों को आने-जाने के लिए बीस किमी. की अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ रही है जिसमें उनका धन व समय दोनों बर्बाद हो रहा है। गंभीर बात यह है कि हाल में ही ढहे एप्रोच का मरम्मत कराया गया था, लेकिन फिर स्थिति बद से बदतर हो गई। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पुल का एप्रोच तत्काल ठीक कराए जाने की प्रशासन से मांग की है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी