विद्या ज्ञान परीक्षा के लिए 654 विद्यार्थियों ने किया आवेदन

विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा के लिए सभी नौ ब्लाक से कुल 654 बचों ने आवेदन किया है। कक्षा पांच में अध्ययनरत बचों का अगले सत्र में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 24 नवंबर को परीक्षा कराई जाएगी। नौ ब्लाक से 339 बालिकाएं व 315 बालकों के लिए खलीलाबाद पब्लिक स्कूल को केंद्र बनाया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त आवेदनों को संस्थान को भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 06:30 AM (IST)
विद्या ज्ञान परीक्षा के लिए 654 विद्यार्थियों ने किया आवेदन
विद्या ज्ञान परीक्षा के लिए 654 विद्यार्थियों ने किया आवेदन

संत कबीर नगर: विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा के लिए सभी नौ ब्लाक से कुल 654 बच्चों ने आवेदन किया है। कक्षा पांच में अध्ययनरत बच्चों का अगले सत्र में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 24 नवंबर को परीक्षा कराई जाएगी। नौ ब्लाक से 339 बालिकाएं व 315 बालकों के लिए खलीलाबाद पब्लिक स्कूल को केंद्र बनाया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त आवेदनों को संस्थान को भेजा गया। परीक्षा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

खंड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद को नोडल अधिकारी नियुक्त करके बालक व बालिकाओं की संख्या के हिसाब से कक्ष बैठने की व कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की व्यवस्था बनाई जा रही है।

जनपद स्तर पर आयोजित विद्या ज्ञान परीक्षा में दो पाली में होगी। पहली पाली में 10.30 बजे से 12.30 बालिका व दूसरी पाली में 2.30 बजे से 4.30 बजे तक बालकों की परीक्षा होगी। बेसिक शिक्षा सत्येंद्र कुमार सिंह बताया निर्धारित तिथि तक आवेदन लिया गया है। अब तय केंद्र पर शुचितापूर्ण परीक्षा कराई जाएगी।

पौली ब्लाक में सर्वाधिक 160 बच्चों ने आवेदन किया है। सांथा 78, मेंहदावल 25, सेमरियावां 15, खलीलाबाद 74, नाथनगर 20, हैंसर से 12, बेलहर से 118 व बघौली ये 152 बच्चे शामिल है।

कक्षा पांच में अध्ययनरत बच्चों के लिए विद्या ज्ञान परीक्षा कराई जाती है। परीक्षा में गत वर्ष 2018 में 504 बालिकाएं व 506 बालक शामिल हुए थे। 2017 के 652 बालिकाएं व 694 बालक कुल 1346 आवेदन किया था।

chat bot
आपका साथी