288 ग्रापं ने नहीं दिया ब्योरा, कार्यों की होगी जांच

कई बार नोटिस जारी किए जाने के बाद भी 798 में से 288 ग्राम पंचायतों ने आवंटित सरकारी धनराशि पर हुए खर्च का ब्योरा पंचायतीराज विभाग को नहीं दिया है। इस कारण वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जा सका है। डीपीआरओ ने 288 ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत अधिकारियों को नोटिस जारी कर दी है। संतोषजनक जवाब और खर्च का ब्योरा न मिलने पर पिछले तीन वित्तीय सत्रों में हुए कार्यों की जांच कराने की चेतावनी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 10:41 PM (IST)
288 ग्रापं ने नहीं दिया ब्योरा, कार्यों की होगी जांच
288 ग्रापं ने नहीं दिया ब्योरा, कार्यों की होगी जांच

संतकबीर नगर: कई बार नोटिस जारी किए जाने के बाद भी 798 में से 288 ग्राम पंचायतों ने आवंटित सरकारी धनराशि पर हुए खर्च का ब्योरा पंचायतीराज विभाग को नहीं दिया है। इस कारण वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जा सका है। डीपीआरओ ने 288 ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत अधिकारियों को नोटिस जारी कर दी है। संतोषजनक जवाब और खर्च का ब्योरा न मिलने पर पिछले तीन वित्तीय सत्रों में हुए कार्यों की जांच कराने की चेतावनी दी है।

वित्तीय सत्र 2018-19 में ग्राम निधि प्रथम में आवंटित की गई धनराशि से ग्राम पंचायतों में क्या-क्या कार्य कराए गए, खर्च की गई धनराशि की वेबसाइट पर डाटा फी¨डग की जानी थीं जबकि कराए गए कार्यों की जीओ टै¨गग। सेमरियावां के 48, सांथा के 23, पौली के तीन, नाथनगर के 68, मेहदावल के 40, खलीलाबाद के 37, हैंसर बाजार के 42 तथा बेलहरकलां ब्लाक के 27 यानी कुल 288 ग्राम पंचायतों ने खर्च का ब्योरा नहीं दिया। डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि नोटिस जारी कर दी गई है। समय से संतोषजनक जवाब और खर्च का ब्योरा नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी