पीएम आवास के 27 लाभार्थियों को नहीं मिली मजदूरी

लाभार्थी भुगतान के लिए ब्लाक मुख्यालय का चक्कर काट रहे हैं। इन्हें भुगतान कब मिलेगा फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jan 2022 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jan 2022 11:25 PM (IST)
पीएम आवास के 27 लाभार्थियों को नहीं मिली मजदूरी
पीएम आवास के 27 लाभार्थियों को नहीं मिली मजदूरी

संतकबीर नगर: प्रधानमंत्री आवास पूर्ण रुप से बनवा लेने पर भी दो ब्लाकों के 27 लाभार्थियों को मनरेगा से 2430 दिन की मजदूरी नहीं मिल पाई है। करीब दो माह से मजदूरी का चार लाख 95 हजार 720 रुपये भुगतान नहीं हो पाया है। ये लाभार्थी भुगतान के लिए ब्लाक मुख्यालय का चक्कर काट रहे हैं। इन्हें भुगतान कब मिलेगा, फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता।

प्रधानमंत्री आवास पूर्ण रूप से बनवा लेने वाले प्रत्येक लाभार्थी को मनरेगा से 204 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 90 दिन की मजदूरी के रूप में 18360 रुपये बैंक खाते में भेजे जाते हैं। इस मजदूरी राशि को समय से भुगतान करने का नियम है। चालू वित्तीय सत्र 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास पूर्ण रूप से बनवा देने के बाद भी बघौली ब्लाक के चार लाभार्थियों को 360 दिन की मजदूरी के रूप में 73440 रुपये तथा मेंहदावल ब्लाक के 23 लाभार्थियों को 2070 दिन की मजदूरी के रुप में चार लाख 22 हजार 280 रुपये का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। इस प्रकार इन दोनों ब्लाकों के 27 लाभार्थियों को मनरेगा से 2430 दिन की मजदूरी के रूप में चार लाख 95 हजार 720 रुपये नहीं मिल पाए हैं। ये लाभार्थी भुगतान के लिए ब्लाक मुख्यालय का चक्कर काट रहे हैं। जनपद के बघौली और मेंहदावल दोनों ब्लाकों के बीडीओ को पत्र भेजा गया है। इन दोनों बीडीओ को मनरेगा से मजदूरी का भुगतान करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही भुगतान में देरी के संबंध में इनसे जवाब भी मांगा गया है।

सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव,सीडीओ

chat bot
आपका साथी