अधिक उत्पादन के लिए अपनाएं वैज्ञानिक विधि

संतकबीर नगर : बघौली ब्लाक में शुक्रवार को कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मेहदावल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 11:03 PM (IST)
अधिक उत्पादन के लिए अपनाएं वैज्ञानिक विधि
अधिक उत्पादन के लिए अपनाएं वैज्ञानिक विधि

संतकबीर नगर : बघौली ब्लाक में शुक्रवार को कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मेहदावल विधायक राकेश ¨सह बघेल ने किया। उन्होंने कहाकि किसान धान, गेहूं की खेती के साथ-साथ पशु और मछली पालन कर अपना आमदनी बढ़ा सकते हैं। सरकार ने इसके लिए कई योजनाएं चला रखी हैं। इन योजनाओं में काफी अनुदान भी मिल रहा है। ऐसा कर वह अपनी माली हालत को मजबूत कर सकते हैं।

इसके पहले कमिश्नर ने स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, पशुपालन आदि विभागों द्वारा लगाए स्टाल का बारी-बारी से निरीक्षण किया। वहीं डीएम मार्कण्डेय शाही ने कहाकि किसान पशुपालन, उद्यान, कृषि विभाग से नई-नई योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उस पर अमल करें, इससे आपकी आर्थिक स्थिति निस्संदेह बदल जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहाकि जलस्तर दिन-प्रतिदिन नीचे जा रहा है। स्प्रिंक्लर से अपनी फसल की बेहतर ¨सचाई कर सकते हैं। इसके उपयोग से एक-एक बूंद पानी का सही उपयोग होगा, जल की बर्बादी नहीं होगी। इसके अलावा अनुदान पर मिलने वाला सोलर पंप भी किसानों के लिए काफी उपयोगी है। कृषि विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने के बाद पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर वे इसका लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिये वे अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं। जनपद में कुल 470 राजकीय नलकूप हैं, इसमें से यांत्रिक दोष से आठ, विद्युत दोष से तीन तथा लो-वोल्टेज के चलते 32 नलकूप बेकार पड़े हैं।

---

विधायक बोले- बकरी की तरह चर डाला गरीबों का हक

मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने कहा कि पूर्व की सरकारों में पशुपालन, उद्यान, नलकूप, कृषि विभाग के आला अधिकारियों ने गरीबों के हक पर डाका डाला जिस प्रकार से बकरी हरे चारे को चर डालती है उसी तरह से उस समय के आलाधिकारियों ने भी चर डाला है। भाजपा के सरकार में यह नही चलने वाला है। सभी अधिकारी अब गरीबों के घर जाएंगे और सभी योजनाओं के बारे में बताएंगे। इस दौरान खलीलबाद विधायक दिग्विजय नरायन उर्फ जय चौवे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एपी श्रीवास्तव, जिलाकृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा, मेहदावल एसडीएम प्रफुल्ल कुमापर त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर, एडीओ एजी राजमन शुक्ल, मुखलाल, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन चौधरी, श्यामबहादुर ¨सह, बालरूप कन्नौजिया, भीम राय, पिंटू राय, गिरजेश पाठक, हरिहर चौधरी, राम प्रकाश पाडेय, कश्यप मिश्र, राम बेलास यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी