16 बंदियों को मिली अंतरिम जमानत

जिला कारागार बस्ती में निरुद्ध ऐसे विचाराधीन कैदी जो सात वर्ष से कम सजा के अपराधों में निरुद्ध हैं उनमें से अभी तक कुल 45 बंदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 06:06 AM (IST)
16 बंदियों को मिली अंतरिम जमानत
16 बंदियों को मिली अंतरिम जमानत

संतकबीरनगर : सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में गुरुवार को जिला कारागार में निरुद्ध 16 बंदियों को अंतरिम जमानत दी गई। इसके पूर्व भी 29 बंदियों की रिहाई हो चुकी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्य प्रकाश आर्या ने बताया कि जनपद न्यायाधीश जय शंकर मिश्र के निर्देशन में गठित न्यायिक अधिकारियों की समिति के माध्यम से जिला कारागार बस्ती में निरुद्ध ऐसे विचाराधीन कैदी जो सात वर्ष से कम सजा के अपराधों में निरुद्ध हैं, उनमें से अभी तक कुल 45 बंदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी