अब डीडीओ पोर्टल पर बनेगा वेतन बिल

संतकबीर नगर: अब आहरण-वितरण अधिकारियों के डीडीओ पोर्टल पर वेतन बिल बनेगा, इसके लिए इन्हें कोषागार का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 10:26 PM (IST)
अब डीडीओ पोर्टल पर बनेगा वेतन बिल
अब डीडीओ पोर्टल पर बनेगा वेतन बिल

संतकबीर नगर: अब आहरण-वितरण अधिकारियों के डीडीओ पोर्टल पर वेतन बिल बनेगा, इसके लिए इन्हें कोषागार का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। अप्रैल का वेतन बिल इसी पोर्टल में बनाया जाना है, इसी के आधार पर अधिकारियों व कर्मचारियों को अप्रैल का वेतन मिलना है। निदेशक-कोषागार निदेशालय लखनऊ वीकेएल श्रीवास्तव ने इस आशय का पत्र सूबे के सभी मुख्य व वरिष्ठ कोषाधिकारियों को जारी कर दिया है। कोषागार कार्यालय ने इसकी जानकारी सभी आहरण-वितरण अधिकारियों को दे दी ताकि इस पर आवश्यक कार्यवाही शुरु हो जाए।

आहरण-वितरण अधिकारियों की सुविधा के लिए वेब बेस्ड डीडीओ पोर्टल तैयार किया गया है, इससे इन्हें काफी सुविधा होगी। ये स्वयं अपने ¨वडो मशीन से जिस पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है, उसे कोषागार के सेंट्रल सर्वर से जोड़ कर अपने-अपने कार्यालय का वेतन बिल बना सकेंगे। सेंट्रल सर्वर पर कार्य करने के लिए डीडीओ का लागिन व पासवर्ड वही रहेगा जो इन्हें ई-पेंशन में प्रदान किया गया है। डीडीओ अपने स्तर से वेतन बनाने के लिए अपने आपरेटर को लागिन, पासवर्ड स्वयं आवंटित करेंगे। वहीं जिन आहरण-वितरण अधिकारियों को किसी कारणवश लागिन व पासवर्ड नहीं मिला है, उन्हें यह सब कोषागार से उपलब्ध कराया जाएगा। शासन की इस पहल से अब इन्हें वेतन बिल बनाने के लिए कोषागार की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इस नई पहल से कोषागार में हर माह आने की आवश्यकता नहीं रहेगी। बताते चलें कि वर्ष 2015 के पहले सभी विभाग हर माह अपना वेतन बिल बना कर कोषागार में प्रस्तुत करते थे, इसके जरिये कर्मियों को वेतन मिलता था। वहीं अगस्त 2015 से सभी विभागों का वेतन बिल कोषागार द्वारा अब तक बनाया जा रहा था। बहरहाल जनपद के 47 आहरण-वितरण अधिकारी इस नए वेब बेस्ड डीडीओ पोर्टल का उपयोग करेंगे। वरिष्ठ कोषाधिकारी जेएन झा ने कहा कि जनपद के सभी आहरण-वितरण अधिकारी डीडीओ पोर्टल पर ही अप्रैल 2017 का वेतन बिल बनाएंगे ताकि अधिकारियों व कर्मचारियों को इस माह का वेतन भुगतान मई में किया जा सके। इस पोर्टल पर वेतन बिल बनाने के लिए संबंध में आहरण-वितरण अधिकारियों को वित्तीय सांख्यिकी निदेशालय द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी