1.30 करोड़ की परियोजना को मिली हरी झंडी

संतकबीरनगर : शुक्रवार को ब्लाक हैंसर बाजार के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों की वार्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 10:21 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 10:21 PM (IST)
1.30 करोड़ की परियोजना को मिली हरी झंडी
1.30 करोड़ की परियोजना को मिली हरी झंडी

संतकबीरनगर : शुक्रवार को ब्लाक हैंसर बाजार के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों की वार्षिक बैठक प्रमुख की अध्यक्षता में की गई। जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष की परियोजना को लोगों के समक्ष पढ़कर सुनाया गया तथा नई परियोजना के लिए प्रस्ताव पारित किए गए। जिसको क्षेत्र पंचायत के सदस्यों ने ध्वनि मत से पास कर दिया। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की गैरहाजिरी व कमीशनखोरी का मुद्दा छाया रहा।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में 2017-18 के लिए कुल एक करोड़ तीस लाख की परियोजना ले आई गई। जिस पर लोगों ने आपस में सर्वसम्मति से विचार किया उसके बाद इस परियोजना को हरी झंडी दे दी गई। मुख्य अतिथि धुरियापार के पूर्व विधायक राजेंद्र उर्फ पहलवान ¨सह ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान हमारे परिवार के सदस्य हैं। उनके साथ कमीशनखोरी की गई तो उस कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता में है उसे पूरा करके ही दम लूंगा। प्रमुख ¨प्रस अगम ¨सह ने कहा कि पुलिया का निर्माण, पेयजल, मनरेगा योजना, आवास तथा स्वच्छता के लिए शौचालयों के निर्माण जैसी आवश्यक योजनाएं तैयार की गई है। पूर्व प्रधान महेंद्र नाथ राय, प्रधान प्रतिनिधि त्रिशूलधारी राय आदि ने आवास की धांधली का मामला उठाते हुए कहा कि किसी गांव में बीस तो किसी गांव में एक भी आवास नहीं दिया गया। यह कैसी पारदर्शिता है। जिसका जवाब देते हुए बीडीओ सौरभ पांडेय ने कहा कि 2011 के आर्थिक जनगणना की सूची के आधार पर आवास की सूची बनाई गई है। अगर कहीं से कोई त्रुटि होगी तो उसकी भी जांच कर सही कर लिया जाएगा। बीडीओ ने कहा, पिछले वित्तीय वर्ष में छह परियोजना पर काम चल रहा था दो पूरा हो गया चार पर काम चल रहा है वह भी जल्द ही पूरा हो जाएगा। इस दौरान बैठक में आंगनबाड़ी विभाग, एसडीआइ, सीडीपीओ, पशुपालन विभाग के यहां से किसी भी कर्मचारी के न पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव ने घोर लापरवाही बताया तथा आगामी बैठक में सभी विभागों को पूर्व में सूचना दे कर उपस्थिति दर्ज करवाने की बात कही। इस मौके पर हरिश्चंद यादव, राम मिलन यादव, राजन राय, शिवा जी राय, नरेंद्र पांडेय, संजय ¨सह राठौर, संतोष चौहान, ओम प्रकाश, सत्य प्रकाश गौतम, अहमद, हरीराम यादव, आनंद स्वरूप यादव, एडीओ पंचायत राम आशीष चौधरी, मनिराम चौधरी, राजेश यादव, कमलेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी