स्कूली बच्चों ने मतदाता बनने को किया जागरूक

संतकबीर नगर : शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। विद्यालय स्तर से निक

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 11:03 PM (IST)
स्कूली बच्चों ने मतदाता बनने को किया जागरूक

संतकबीर नगर : शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। विद्यालय स्तर से निकली रैली में

शनिवार व रविवार को बूथों पर पहुंचकर मतदाता बनने का आह्वान किया। हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए जागरूक करने में बच्चों का उत्साह बना रहा। जगह-जगह बच्चों ने बड़ों को संबोधन करके क्या आप मतदाता बने। मताधिकार का अधिकार मिला सवाल भी किया।

खलीलाबाद जूनियर हाईस्कूल में प्राथमिक विद्यालय गोला रगडगंज, प्रावि द्वितीय, कस्बतूरबा बालिका के बच्चे एकत्र होकर

संयुक्त रूप से रैली निकाला। रैली को प्राशिसं ब्लाक अध्यक्ष रामसरन यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश शर्मा, सुभद्रा ¨सह, कमलेश त्रिपाठी, सुभद्रा ¨सह, मनीषा यादव, शकुंतला, विनीता, दीप्ती आदि मौजूद रहे। माडल प्राथमिक विद्यालय प्रथम में बच्चे नौ बच्चे नौ बजे परिसर में एकत्र हुए। यहां बैनर व स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रधानाध्यापिका इंदू यादव के नेतृत्व में रैली निकाली। रैली कोतवाली, गायत्री शक्तिपीठ, बरदहिया बाजार दुर्गा मंदिर आदि स्थानों से होते हुए समय माता मंदिर मार्ग होते विद्यालय में पहुंची। यहां हरिराम, रामभवन, दुर्गेश, गणेश, अंजू माध्वी, नीतू ने लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका पर प्रकाश डाला।

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंसहिया के बच्चों की संयुक्त रैली निकाली। विद्यालय से निकली रैली गांव में भ्रमण करते हुए हाइवे पर आस पास मतदाता बनने को जागरूक किया। सड़क के किनारे कतार में चल रहे बच्चों को संभालने में शिक्षिका मुस्तैद रहीं। रैली में प्रधानाध्यापिका इसरावती व निशा ¨सह के साथ ऋचा, अनुपमा गुप्ता, रश्मि आदि मौजूद रही। उसका कला प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका मीरा भारती के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकली। इसके साथ प्राथमिक विद्यालय डीघा, मडया, बूधा कला, मीरगंज आदि स्थानों पर रैली निकली।

-----------------

बच्चों ने बताई मतदान की अहमियत

- चुनावी पर्व में मताधिकार से पात्र वंचित न रह सके। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के

दिशा निर्देशन में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

मताधिकार की जागरूकता को लेकर बच्चों ने रैली निकाल प्रचार प्रसार कर मतदाता बनने की अपील की।

बच्चे हाथ में मतदान की अहमियत को दर्शाती स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर गांव की गलियों में निकले। बच्चों के संग शिक्षकों की भीड़ जिधर घूमती उधर ही लोग देखने व समझने लगते। बच्चों का आह्वान सुन कईयों ने मतदान हर हाल में करने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी