मत पियो शराब, मिट जाएगा परिवार

संतकबीर नगर : सामाजिक संगठन सोशल प्रोग्रेस आफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शराब बंदी को लेक

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 10:40 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 10:40 PM (IST)
मत पियो शराब, मिट जाएगा परिवार

संतकबीर नगर :

सामाजिक संगठन सोशल प्रोग्रेस आफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शराब बंदी को लेकर लोगों को जागरुक करने का कार्यक्रम आरंभ किया। इस दौरान विकास खंड के दर्जन भर गांवो में भ्रमण करके लोगों को शराब के दुष्परिणाम के बारे में बताते हुए इससे बचने की अपील की गई।

सोशल प्रोग्रेस आफ इंडिया के संस्थापक मो. जफर खां के नेतृत्व में कायकर्ताओं ने विकास खंड के ग्राम मोतीपुर वनखोरिया, गोपालपुर,बनेथू, मुड़िला समेत अनेक गांवो में जाकर लोगों को शराब से बचने के साथ ही ग्रामीण स्तर पर इसे बनाने के कारोबार को भी रोकने के लिए सहयोग करने की अपील की। जफर खां ने कहा कि शराब के कारण हर वर्ष अनेक परिवार बर्बाद हो जाते हैं। स्वास्थ्य खराब होने से इलाज के दौरान घर की जमा पूंजी खतम हो जाने का कारण भी शराब ही बनकर सामने आता है। शराब का सेवन करने को हर धर्म में मनाही किया गया है इसक बाद भी इसका चलन कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। उन्होने कहा कि इसे लेकर जागरुकता अभियान चलाने के बाद बीस हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ में धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को शराब बंदी करने के लिए जगाने का कार्य किया जाएगा। नशे के सेवन से युवाओं और समाज को बचाने के लिए संगठन हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार है। इस दौरान हरिशंकर गौड़,शांति मिश्रा,त्रियुगीनाथ मिश्र, माधुरी मिश्र,नजमा खातून,शब्बीर अहमद, मनोज गौड़ समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी