मौेसम ने दिया दगा, धान की फसल पर सूखे की मार

संत कबीर नगर : पर्याप्त बारिश न होने के चलते खेतों में धान की फसल सूख रही है। सरकारी जल संसाधन मात्

By Edited By: Publish:Thu, 25 Aug 2016 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2016 10:54 PM (IST)
मौेसम ने दिया दगा, धान की फसल पर सूखे की मार

संत कबीर नगर : पर्याप्त बारिश न होने के चलते खेतों में धान की फसल सूख रही है। सरकारी जल संसाधन मात्र किसानों के लिए दिखावा साबित हो रहा है । वैसे भी किसान दो वर्ष से सूखे की मार से टूट गया है । इस बार बड़ी कठिनाई से धान की रोपाई की, किंतु अगस्त बीतने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। बारिश न होने के कारण किसान मायूस हैं। जो जल संसाधन सरकारी है, वह दिखावा साबित हो रहा है। नलकूप पर न कोई कर्मचारी और न ही छोटी नहरों में पानी। ऐसे में निजी संसाधन से अपने खेत की ¨सचाई कर रहे है ।

क्षेत्र के किसान राम जीत यादव, चंद्रप्रकाश, मकबूल अहमद, मास्टर सेराज ने बताया कि दो साल के सूखे ने किसान के मनोबल को तोड़कर रख दिया है। कर्ज लेकर धान की खेती की अब बरसात न होने से फसल सूख रही है। सरकारी संसाधन की व्यवस्था लचर है । अब कैसे धान की फसल होगी, इस बात की ¨चता सता रही है। लोगों ने सरकारी ¨सचाई व्यवस्था ठीक कराए जाने की मांग प्रशासन से की है।

chat bot
आपका साथी