जल निकासी न होने से भड़के ग्रामीण

नंदौर : बारिश होने के साथ ही अनेक गांवो में जल की निकासी न होने से घरों के सामने जल जमाव की समस्या

By Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 01:10 PM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 01:10 PM (IST)
जल निकासी न होने से भड़के ग्रामीण

नंदौर : बारिश होने के साथ ही अनेक गांवो में जल की निकासी न होने से घरों के सामने जल जमाव की समस्या पर नंदौर गांव की हरिजन बस्ती के लोग रविवार को प्रदर्शन किए। नाराज ग्रामीणों ने तत्काल जल निकासी की व्यवस्था को सही कराने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक उनके टोले में नाली का निर्माण नहीं करवाया गया है। लोग मजबूर होकर अपने घरों का पानी गडढा खोदकर एकत्र करते हैं। बरसात होने पर दशा बिगड़ जाती है और गडढों का जमा पानी आदि उफनाकर घरों के सामने ही जमा हो जाता है। इसे लेकर कई बार पत्र देने के साथ ही ग्राम प्रधान के स्तर से मांग करने के बाद भी कुछ नहीं हो सका। दो दिन से शुरु हुई बरसात से पूरे गांव में गंदा पानी पसरा है। जल निकासी के लिए न तो सफाईकर्मी दिख रहे हैं न कोई जिम्मेदार। चंद्रभान, रामचंद्र, अनिल, दिलीप गौतम, राजन, लौटू, जवाहिर प्रसाद, नरेश प्रसाद, घूरे, छेदी, धर्मराज, वीपत, राजकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी