शक में पत्नी का बाल काटा

संतकबीर नगर : कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर के बाल काट दिया। पत्न

By Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 01:10 PM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 01:10 PM (IST)
शक में पत्नी का बाल काटा

संतकबीर नगर :

कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर के बाल काट दिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस चालीस वर्षीय पति को गिरफ्तार का पूछताछ कर रही है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है।

कोतवाली क्षेत्र के चालीस वर्षीय बाबू राम सुबह अचानक अपनी पत्नी को मारने पीटने लगा। उसके बाद सिर के बाल काट दिया। गांव के लोगों ने पहुंच कर बीच बचाव किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पैंतीस वर्षीय रीता देवी ने रोते हुए सफाई दी। शिकायत पर पुलिस पति को थाना लाकर पूछताछ कर रही है। आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक है। इस कारण उसे ऐसी सजा दी। कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर ¨सह ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी