अतिक्रमण की चपेट में ऐतिहासिक पोखरा

बखिरा : बखिरा इंटर कालेज के पास हनुमान मंदिर से सटा पोखरा चारों तरफ से अतिक्रमण की चपेट में है। कभी

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 10:57 PM (IST)
अतिक्रमण की चपेट में ऐतिहासिक पोखरा

बखिरा : बखिरा इंटर कालेज के पास हनुमान मंदिर से सटा पोखरा चारों तरफ से अतिक्रमण की चपेट में है। कभी यहां चारों तरफ बनी सीढि़यां थीं और पानी भी भरा रहता था। अब अतिक्रमण के कारण से यह अपने अस्तित्व के लिए जूझ रहा है।

बघौली के वेणी माधव गोपी नाथ इंटर कालेज बखिरा के सामने स्थित पक्का पोखरा लगभग 200 वर्ष पुराना है। चारों तरफ सीढि़यां बनाई गई थीं साथ ही स्त्रियों के लिए अलग से व्यवस्था भी थी। महिलाएं और पुरुष स्नान कर मंदिर पर जल चढ़ाते थे। पोखरे के उत्तर भगवान बजरंग बली का मंदिर स्थित है। शाम होते ही कस्बे के लोग पोखरे के चारों तरफ बैठते थे। रामचंद्र मिश्र समेत दर्जनों लोगों ने अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग की है। एसडीएम खलीलाबाद सतीष चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि पोखरे पर अतिक्रमण हटाने के लिए एसओ बखिरा को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द ही पोखरे को अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी