खुली बैठक में आवास योजना के पात्रों का हुआ चुनाव

मेहदावल : बुधवार को मेहदावल विकास खंड के ग्राम भरवलिया पांडेय में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 10:46 PM (IST)
खुली बैठक में आवास योजना के पात्रों का हुआ चुनाव

मेहदावल : बुधवार को मेहदावल विकास खंड के ग्राम भरवलिया पांडेय में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों के चयन के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पात्रता सूची के आधार पर लगभग 44 लोगों को योजना के लाभ के लिए चुना गया।

ग्राम प्रधान अर¨वद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक का आरंभ करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी देव प्रताप ¨सह ने पात्रता सूची को पढ़कर सुनाने के बाद चयन की कार्यवाही में ग्रामीणों की राय लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत गरीब लोगो का ही चुनाव किया जाना है। पात्रों का नाम बीपीएल सूची में शामिल हो अथवा नहीं परंतु वास्तव में गरीब होने पर ही उसका नाम सूची में शामिल किया जाएगा। विचार विमर्श के बाद 44 लोगों का नाम योजना के लिए प्रस्तावित किया गया। इस दौरान महेश पांडेय, विनय, अमरजीत, केसरी, सतीश, उमेश कुमार, इलैचा देवी, झिनका देवी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी