न्यायालय के आदेश पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा

संत कबीर नगर: कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत कर्मी द्वारा न्यायालय में दिए गए प्रार्थनापत्र पर न्याया

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 10:43 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 10:43 PM (IST)
न्यायालय के आदेश पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा

संत कबीर नगर: कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत कर्मी द्वारा न्यायालय में दिए गए प्रार्थनापत्र पर न्यायालय के आदेश पर मुकामी पुलिस ने रविवार को एक ही परिवार के चार लोगों पर धमकी, गाली गलौज सहित दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।

मगहर के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी सत्यप्रकाश पुत्र राम प्यारे द्वारा न्यायालय में दिये गये प्रार्थना पत्र के अनुसार नगर पंचायत में टेंपो चालक का कार्य करता है। 21 अगस्त 2014 को अन्य सफाई कर्मियों के साथ कूड़ा निस्तारण के लिए गया था, जहां अभियुक्तगण उन्हें मारने पीटने की धमकी देने के साथ गाली गलौज करने लगे और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाए। इसकी सूचना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को दिया। उसके बाद नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय चौकी, कोतवाली सहित पुलिस अधीक्षक को दी जहां कोई सुनवाई नहीं की गई। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी