सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण, शिकायत

संत कबीर नगर : धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम रूपिन में सार्वजनिक रास्ते पर निर्माण कार्य कराये जाने व

By Edited By: Publish:Thu, 16 Apr 2015 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2015 10:48 PM (IST)
सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण, शिकायत

संत कबीर नगर : धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम रूपिन में सार्वजनिक रास्ते पर निर्माण कार्य कराये जाने व लगे खड़ंजे को उखाड़ने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की सूचना एसडीएम व थानाध्यक्ष को देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

धनघटा थाना क्षेत्र के गाव रूपिन कला में ग्रामीणों के आवागमन के लिए खडं़जा का निर्माण कराया गया था। एक माह पूर्व गांव के ही कुछ लोग खड़ंजे की ईंट उखाड़ कर उठा ले गए तथा रास्ते के बीचों बीच गड्ढा बना दिये। ग्रामीणों के विरोध के बदले उन्हें धमकियां सुनने को मिल रही हैं। रास्ता अवरूद्ध होने से ग्रामीणों का गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गांव के धर्मेंद्र, राम जतन, राम शंकर, राम जी, सुंदर, कन्हैया लाल, राधे श्याम, राम रूप सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने एसडीएम व एसओ को शिकायती पत्र सौंपा है। समाचर लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंच सका था। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

इस बाबत पूछने पर एसडीएम सतीश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच के लिये एसओ को निर्देश दिया गया है। अभी तक कार्रवाई न होने की जानकारी नहीं है। पता कर ग्रामीणों के सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी