पंचायत चुनाव में सपा की सफलता जरूरी

संत कबीर नगर : समाजवादी पार्टी की जनपद के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में गुरुवार को बैठक आहूत की गई।

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 08:39 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 08:39 PM (IST)
पंचायत चुनाव में सपा की सफलता जरूरी

संत कबीर नगर : समाजवादी पार्टी की जनपद के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में गुरुवार को बैठक आहूत की गई। यहां वक्ताओं ने पंचायत चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से लगने एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया।

खलीलाबाद विधान सभा क्षेत्र की बैठक पार्टी कार्यालय पर जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप ¨सह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पंचायत चुनाव के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर श्री ¨सह ने कहा कि बूथ स्तर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जानी चाहिए। जिला महासचिव जावेद खान एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव ने नौजवानों को सपा से जोड़ने की वकालत की। बैठक में रामसुरेश चौरसिया, श्याम जी विश्वकर्मा, परमात्मा चौरिसया, आफताब आलम, मजीबुल्लाह मंसूरी, इफ्तेकार अहमद, परमात्मा चौधरी, नीरज ¨सह, अब्दुल रहमान, फैज खान, श्रीराम यादव उपस्थित रहे।

हमोर मेंहदावल स्थित संवाददाता के अनुसार कस्बा स्थित लोक निर्माण विभाग

के डाक बंगले पर हुई सपा की बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव शिवशरन गुप्ता ने

कहा कि जनता की समस्याओं की पहचान करके अधिकारियों के संज्ञान

में लाकर इसे दूर कराया जाना चाहिए। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव

ने कहा कि सर्व समाज को एक साथ लेकर चलने में सपा ही एक मात्र सक्षम दल है।

श्रमिक साइकिल वितरण योजना की प्रगति पर कार्यकर्ताओं को नजर रखने

को कहा। इस दौरान सोहनलाल निषाद, निसार अहमद, दीनानाथ यादव, राम मिलन

विश्वकर्मा, ऋषिराज यादव, राजेंद्र यादव, रामबृक्ष ¨सह, ओमप्रकाश निषाद,

जवाहिर निषाद, शाहआलम, रामलखन, कृष्ण कुमार चौरसिया, प्रमोद निषाद, रमेश

कुमार निषाद समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। हमारे धनघटा संवाददाता के अनुसार विधान सभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते विधायक अलगू प्रसाद चौहान ने कहा कि सपा नीति वाली पार्टी है। पंचायत का चुनाव नजदीक है, ऐसे में कार्यकर्ता आपस में मिल बैठकर जिसका पक्ष मजबूत हो उसी को चुनाव लड़ाएं, जिससे सफलता पार्टी के पक्ष में हो। कहा कि पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर विचार विमर्श चल रहा है। प्रदेश के मुखिया का फैसला हो उसी के अनुपालन में कार्य कार्यकर्ताओं को करना चाहिए। जिला पंचायत सदस्य व जिला उपाध्यक्ष केडी यादव व पूर्व प्रमुख राम मिलन यादव ने कहा कि प्रदेश के मुखिया जो वादा करते हैं वह करते हैं। पूर्व प्रमुख राम मिलन यादव ने कहा सपा के कथनी व करनी में कोइ अंतर नहीं है। बैठक की अध्यक्षता देवेंद्र उर्फ चंदू यादव तथा संचालन डा शफीक अहमद ने किया। इस मौके पर लाल शरण ¨सह, जय चंद यादव, महेंद्रनाथ राय, ओम प्रकाश यादव, अब्दुल मजीद सिद्दीकी, काजी एजाज, राम भवन यादव, लाल बहादुर यादव, बालेंदू यादव, केशव, बाबू लाल, अद्या यादव, जसोदा निषाद, सुभाष यादव, अब्दुल मजीद, ह¨रश्चंद यादव, जौवाद खां, अताउल हक, सूबेदार यादव, अमन दूबे, राम शंकर वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी