शहीदी दिवस पर कांग्रेसियों ने किया रक्तदान

संत कबीर नगर : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पार्टी कार्यालय पर शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 10:17 PM (IST)
शहीदी दिवस पर कांग्रेसियों ने किया रक्तदान

संत कबीर नगर : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पार्टी कार्यालय पर शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेसियों जिलाध्यक्ष परवेज के नेतृत्व में रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज के दिन ही देशद्रोहियों ने गांधीजी को गोली मारी थी। बापू के बलिदान से प्रेरणा लेकर रक्तदान किया जा रहा है। आज कुछ लोग गांधी के हत्यारों को महिमा मंडित करने और गांधी को अपमानित करने का कुप्रयास कर रहे हैं। ऐसा कृत्य देशद्रोह की श्रेणी में आता है। रक्तदान करने वालों में जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा अध्यक्ष शांति देवी, चंद्रकला देवी, रवि उदय पाल, अजय ¨सह, इफ्तेखार अंसारी, अतहर खान, अखिलेश पांडेय, जैनेंद्र उपाध्याय, कृष्ण कुमार, औरंगजेब, बेगानंद यादव, हरीश पाल, पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव, जवाहर लाल दूबे, दयाशंकर गुप्ता, अनिल राय, सुनील पांडेय, नरेंद्र चौधरी, अम्बिका राय, अयाजुल हक शामिल रहे। चिकित्सक डा. सीएम पटेल, डा. वाइपी ¨सह, महेंद्र पांडेय, आनंद कुमार ने सहयोग किया। दर्जन भर कार्यकर्ता अधिक उम्र व मेडिकल अनफिट होने से रक्तदान से वंचित हुए। इसी क्रम में कांग्रेस संसदीय कार्यालय पर बापू की पुण्य तिथि श्रद्धापूवर्वक मनी। पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडेय ने कहा कि गांधीजी अवतारी पुरुष थे। सत्य और अ¨हसा के पुजारी और सच्चे महात्मा के साथ सादगी के प्रतिमूर्ति रहे।

इस अवसर पर पं. जर्नादन पाठक, शैलेंद्र चंद्र पांडेय, ओंकार नाथ उपाध्याय, चंद्र मणि त्रिपाठी , आदित्य पाठक, आशीष मिश्रा, बाबा भुवनेश्वर भारती, दिलीप कन्नौजिया, कमला गौंड, विजय कुमार शुक्ल, अहमद जमाल, अभिषेक पाठक, अब्दुल क्यूम शाह, सुरेंद्र पाल, योगेंद्र ¨सह, जगन्नाथ तिवारी, जर्नादन पांडेय, जय प्रकाश पांडेय, उमेश चंद्र तिवारी, चंद्रेश्वर चतुर्वेदी, यमुना प्रसाद, मो. नजीर, रफीक अहमद आदि उपस्थित रहे।

------------------------

-------------------------याद किये गए बापू

-अ¨हसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीदी पर्व पर उन्हें याद किया गया। सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में सुबह ग्यारह बजे दो मिनट का मौन धारण कर बापू को श्रद्धांजलि दी गई और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया गया। बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का गायन हुआ। शहीदी दिवस पर सुबह ग्यारह बजकर दो मिनट का मौन धारण का बापू को श्रद्धांजलि दी गई। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु ने संबोधित करते हुए कहा कि बापू के बताये मार्ग पर चलकर राष्ट्र की एकता अखण्डता और धर्म निरपेक्षता की रक्षा की जा सकती है। अन्य सरकारी कार्यालयों में विभागाध्यक्षों ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम स्वतंत्र है तो शहीदों के कुर्बानी की बदौलत। आजादी की रक्षा कायम रखना दायित्व है।

chat bot
आपका साथी