प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुधारा पर सुविधाओं का टोटा

संत कबीर नगर: लगभग बीस वर्ष पहले स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुधारा पर अभी भी जरुरी सुविधाओ

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 10:36 PM (IST)
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुधारा पर सुविधाओं का टोटा

संत कबीर नगर:

लगभग बीस वर्ष पहले स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुधारा पर अभी भी जरुरी सुविधाओं का टोटा है। यहां कोई एमबीबीएस डाक्टर तैनात नहीं हैं तथा संविदा पर तैनात महिला चिकित्सक अपने बल पर अस्पताल चला रही हैं। मरीजों के लिए अस्पताल पर पेयजल की सुविधा के लिए बनाया गया लगा टैंक चालू न रहने से बेकार पड़ा हुआ है। जेनरेटर आदि न होने से यहां ढि़बरी की रोशनी में प्रसव कराने की मजबूरी होती है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अस्पताल पर स्थाई चिकित्सक की तैनाती के साथ ही सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की मांग किया है।

दो दशक पहले सेमरियांवा क्षेत्र के दुधारा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई थी। विभागीय उदासीनता के चलते यहां सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यहां पर संविदा पर तैनात महिला चिकित्सक अपने स्तर से लोगों के इलाज करने का जिम्मा संभालती हैं। यहां कोई एमबीबीएस डाक्टर की तैनाती नहीं है तथा पेयजल की सुविधा भी नदारद है। कहने को तो यहां आपूर्ति के लिए बो¨रग के साथ ही दो हजार लीटर का टैंक भी बनवाया गया है परंतु इसके चलने के कारण असुविधा का कारण बन रहा है। यहां अक्सर प्रसव के मामले आते रहते हैं परंतु जेनरेटर आदि न होने से रात्रि को दीपक के सहारे ही प्रसव कराना पड़ता है। महिला चिकित्सक अस्पताल में निवास करती हैं परंतु सुविधाओं के अभाव का दंश उन्हे भी झेलना पड़ता है। उन्होने बताया कि इसके लिए लिखकर भेजने के बाद भी अभी तक जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं हो सकी है। क्षेत्रीय निवासी मुहम्मद मुस्तफा, अब्दुल कयूम, इश्तियाक अहमद, बजरंगी लाल, राम सागर चौधरी, अमरेश पाण्डेय, आदि ने शासन का ध्यान अस्पताल की समस्याओं की तरफ देने की मांग किया है। इस बाबत पूछने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एपी श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द ही अस्पताल पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी