मछुआरों के जाल में फंस गई मोटरसाइकल

संत कबीर नगर: बखिरा क्षेत्र के ग्राम जंगल दशहर के टोला नटेलवा से दो माह पूर्व चोरी गई मोटरसाइकिल शु

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 01:59 AM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 01:59 AM (IST)
मछुआरों के जाल में फंस गई मोटरसाइकल

संत कबीर नगर: बखिरा क्षेत्र के ग्राम जंगल दशहर के टोला नटेलवा से दो माह पूर्व चोरी गई मोटरसाइकिल शुक्रवार को पुलिस को आमी नदी के किनारे पानी में मिली। दरअसल यह मोटर साइकिल सुबह मछली मारते वक्त मछुआरों के जाल मे फंस गई थी। वह उसे ले जाने के लिए आपस में विवाद कर बैठे। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। यह बाइक दो माह पूर्व चोरी गई थी।

बस्ती जिले के रुधौली कस्बा निवासी अक्षय कुमार पुत्र रामदेव 22 सितंबर को अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51 वाई 5078 से अपने रिश्तेदारी में नटेलवा आया था। रात्रि को वह गाड़ी खड़ी करके सो गया। सुबह गाड़ी गायब मिली तो काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर उसे छोड़ दिया था। पुलिस द्वारा वाहन बरामदगी का दबाव पड़ने पर अज्ञात चोर कड़जहवा में आमी नदी के सोतवा घाट पर पानी मे फेंक दिए थे। शुक्रवार को मछली मारने वालों के जाल मे मोटरसाइकिल फंस गई तो दो मछुआरों ने इसे बाहर निकाला और उसे लेने के लिए आपस मे लड़ने लगे। इसकी जानकारी गांव मे फैली तो पुलिस को सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर गाड़ी को कब्जे मे ले लिया। गाड़ी का अगला पहिया और बैट्री आदि गायब मिला। जांच करने पर वह चोरी की निकली पुलिस ने गाड़ी मालिक को सूचना देकर थाने पर बुलाया है।

chat bot
आपका साथी