फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल

जागरण संवाददाता, संत कबीर नगर:खलीलाबाद कोतवाली के नगर पंचायत मगहर निवासी युवक द्वारा फेसबुक पर ए

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 11:24 PM (IST)
फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल

जागरण संवाददाता, संत कबीर नगर:खलीलाबाद कोतवाली के नगर पंचायत मगहर निवासी युवक द्वारा फेसबुक पर एक समुदाय विशेष पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल खड़ा हो गया। इस समुदाय के लोगों ने आरोपी युवक के घर पहुंचकर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और आरोपी युवक को कोतवाली लाई। इस मामले में कोतवाली में दी गई तहरीर में 21 लोगों के हस्ताक्षर हैं। इस आधार पर पुलिस ने देर शाम आइटी एक्ट 153ए के तहत आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

नगर पंचायत मगहर के काजीपुर निवासी अमरीश कुमार उर्फ सोनू ने फेसबुक पर फोटो के जरिये आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसकी जानकारी होने पर इस समुदाय के लोग युवक के घर पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आक्रोशित लोग मगहर पुलिस चौकी पर शिकायत लेकर पहुंचे और आरोपी पर बिना तहरीर के ही कार्रवाई की मांग करने लगे। अभी इस मामले में पुलिस कार्रवाई करती, इससे पूर्व ही काफी संख्या में लोग आरोपी के घर पहुंच कर हंगामा करने लगे। चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी ने घटना की जानकारी कोतवाली को दी और मौके पर मौजूद भीड़ को हटाने का प्रयास किया। यहां पहुंची कोतवाली पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर चौकी पर लायी तक जाकर बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान मगहर नगर पंचायत अध्यक्ष अश्रि्वनी कुमार, सभासद अवधेश सिंह, वेद प्रकाश चौबे मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराने में सहयोग किया। इसके बाद सीओ अरविन्द कुमार और एसडीएम रामकेर यादव ने मौके का निरीक्षण किया। शांति व्यवस्था के मद्देनजर देर शाम तक मगहर कताई मिल चौराहे पर पुलिस बल तैनात रही। आरोपी युवक के खिलाफ शाह आलम, तनवीर अहमद, मो. आरिफ सहित कुल इक्कीस लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षर से कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी युवक पुलिस हिरासत में था।

chat bot
आपका साथी