छप्पर पर पन्नी डाल गुजारा कर रहे गरीब

, संत कबीर नगर : तहसील क्षेत्र के पौली ब्लाक अंतर्गत अति पिछड़े ग्राम चकिया का चयन लोहिया समग्र ग्र

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 11:02 PM (IST)
छप्पर पर पन्नी डाल गुजारा कर रहे गरीब

, संत कबीर नगर :

तहसील क्षेत्र के पौली ब्लाक अंतर्गत अति पिछड़े ग्राम चकिया का चयन लोहिया समग्र ग्राम योजना में किया गया हे। ग्रामीणों में उम्मीद जगी कि शासन की योजनाओं से गांव चच्छादित हो जाएगा। प्रशासनिक उदासीनता से सत्र बीतने के बावजूद गांव में अभी भी जहां विजली का काम अधूरा पड़ा है वही शुद्ध पेय जल व सिर छिपाने के लिए प्रप्रस्तावित आवासों का लाभ पात्रों को नहीं मिल सका। विवशता में गरीब झोपड़ी पर पन्नी डालकर किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं। ब्लाक से लगायत तहसील तक का चक्कर काटने के बाद सुनवाई न होने से लाभाíथयों में आक्रोश है।

पौली ब्लाक के ग्राम पंचायत चकिया को विकास योजनाओं सेच्आच्छादित करने के लिए वर्ष 2013-14 में लोहिया समग्र गाव के रूप में चयनित किया गया था। चयन के बाद गांव के गरीबो में उम्मीद जगी कि अब उन्हें शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल जाएगा, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता से उम्मीदों पर पानी फिर रहा है। गांव की पात्रता की सूची में प्रस्तावित इद्रीश, इरशाद, बमभोले, सुरेंद्र, जय प्रकाश, राम जी सहित लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोगो को जहां अभी तक आवास की सुविधा अब तक नसीब नही हो सकी, वहीं चिराग की जगह पर बिजली की रोशनी का सपना सजोए लोगों का सपना टूट गया। गांव में बिजली के लगे पोल व तार दिखावा बने हुए हैं। गांव में पेयजल के लिए लगाए गए हैंड पंप दूषित जल उगल रहे हैं । दूषित जल का सेवन कर पी लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। गांव मेंच्स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण तो कराया ग या लेकिन उपयोग में न आने से शौचालय के आस-पास झाड़ी उग आई है। गंदगी सड़को पर फैलने से वातवरण प्रदूषित हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव को शासन की योजनाओं से संतृप्त कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी