दूसरी शादी के बाद पति पर उत्पीड़न करने का आरोप

संत कबीर नगर : बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम तरकुलवा निवासी एक विवाहिता ने अपने पति पर उत्पीड़न करने औ

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 11:57 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 11:57 PM (IST)
दूसरी शादी के बाद पति पर उत्पीड़न करने का आरोप

संत कबीर नगर : बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम तरकुलवा निवासी एक विवाहिता ने अपने पति पर उत्पीड़न करने और गुजारा के लिए खर्च न देने की शिकायत थाने में की है। उसने पति द्वारा दूसरी शादी करने के बाद से तीन बच्चों के साथ जिंदगी कठिन हो जाने की समस्या बताते हुए मुकदमा कायम करने की मांग की है।

थाने में दी गई तहरीर में नजीबुन्निशा पत्‍‌नी मुहम्मद सलमान खान ने लिखा है कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व तरकुलवा निवासी सलमान खान से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था बीते जून माह में सलमान ने दूसरी शादी करके औरत को घर ले आए। इसके बाद से ही वह मुझे मारपीट कर अक्सर ही घायल कर देता रहा। मेरे पास तीन बच्चे हैं जिनको खर्च न मिल पाने के कारण पालने मे समस्या आ रही है। चार महीने से एक भी पैसा न मिलने से वह बच्चों के साथ परेशान है और पति उसे घर से निकाल देने की बार बार धमकी देता रहता है। विवाहिता ने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। बखिरा पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी