जेब से पैसा निकाल रहे युवक की धुनाई

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 01:18 AM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 01:18 AM (IST)
जेब से पैसा निकाल रहे युवक की धुनाई

संत कबीर नगर : जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में सोमवार को लोगों ने एक युवक को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दिया। युवक को पीट रहे लोगों का कहना था कि युवक जेब में हाथ डालकर पैसा निकाल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को कोतवाली में लाकर पूछताछ कर रही है।

संयुक्त जिला अस्पताल में पंजीकरण व दवा लेने के लिए लंबी कतार लगी थी। कतार के पास खड़े एक व्यक्ति के जेब से पैसा निकालने का प्रयास किया। उक्त व्यक्ति की उस पर निगाह पड़ गई और उसे पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। युवक को चिल्लाता देख भारी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस बीच बचाव करके युवक को थाने लाकर पूछ ताछ कर रही है। आरोपी अपना नाम, पता सही नही बता रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को युवक के बारे में सही जानकारी नही मिल सकी थी।

--------------------

बच्चा चुराने का आरोप

-शहर के बरदहिया बाजार में सोमवार को स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को मासूम के साथ पकड़ लिया। युवक को पुलिस को सौंप दिया गया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में रपट दर्ज नहीं हो सकी थी।

chat bot
आपका साथी