चोरी से बिका 7.5 टन टावर एंगिल बरामद, छह गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 10:29 PM (IST)
चोरी से बिका 7.5 टन टावर  एंगिल बरामद, छह गिरफ्तार

संत कबीर नगर :

कोतवाली क्षेत्र के कांटे चौकी के समीप स्थित उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के गोदाम से टुंग्पार के लिए भेजे जाने वाले एगिंल को रास्ते में ही बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने कोतवाली में बुलाई गई पत्रकार वार्ता में बताया कि गत 26 जून को देर शाम उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के गोदाम से 22 टन टावर एगिंल व सरिया कंपनी के अधिकारियों के निदेश पर महुली क्षेत्र के टुंग्पार में चल रहे टावर निर्माण के लिए ट्रक संख्या यूपी 78 सीएन 4641 से भेजा गया था। वाहन चालक व उसके कुछ साथियों की मिली भगत से ट्रक को टुंग्पार न ले जाकर डीघा बाइपास स्थित एक होटल से कानपुर के मंडी में ले जाकर बेच दिया गया। पुलिस ने इस मामले में जावेद निवासी ऐशबाग थाना खाला जनपद लखनऊ, मन्नू निवासी न्यू हैदर गंज थाना थाना ठाकुर गंज जिला लखनऊ, अनूप रस्तोगी निवासी इमलीहागंज थाना चौक जिला लखनऊ, शमीम, सुजीत पटेल, निवासी कुसौरा बाजार थाना कलवारी जिला बस्ती, आरिफ निवासी सरैया बुजुर्ग थाना कलवारी जिला बस्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, कोतवाली प्रभारी बब्बन यादव भी मौजूद रहे। पुलिस टीम में शामिल कांटे चौकी प्रभारी रामभवन यादव, एसएसआई आरके राय, स्वाट टीम प्रभारी संजय राय, महेंद्र यादव, राम मिलन, योगेश कुमार, अनिल गुप्ता, सौरभ कुमार, मनीष कुमार, अभय उपाध्याय, भालचंद , तरुण मिश्रा, पशुराम सिंह, सर्विलाश टीम के अमित सिंह, चंदन पाठक, आकाश यादव को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

chat bot
आपका साथी