आखिर कहां गया 14.5 टन सरिया

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 10:27 PM (IST)
आखिर कहां गया 14.5 टन सरिया

संत कबीर नगर :

कोतवाली क्षेत्र के कांटे चौकी के समीप स्थित उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के गोदाम से गत 26 जून को 22 टन सरिया को टुंग्पार के लिए भेजा गया था। ट्रक चालक व अन्य लोगों की संलिप्तता से उसे कानपुर की मंडी में बेच दिया गया। मंगलवार को पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर 7.5 टन सरिया बरामद किया। ऐसे में सवाल उठता है कि जब ट्रक पर 22 टन एंगिल व सरिया लदा हुआ था तो बाकी कहा गया।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा महुली थाना क्षेत्र के टुंग्पार में बिजली टावर लगाने का कार्य चल रहा है। इसके लिए कांटे चौकी के समीप यूपीपीसीएल के गोदाम से एंगिल व सरिया भेजा जाता रहा है। इसी क्रम में गत 26 जून को भी एक ट्रक पर 22 टन सरिया लादकर टुंग्पार में निर्माणाधीन टावर के लिए भेजा गया। ट्रक के साथ कंपनी का एक व्यक्ति भी गया था। चालक जब कांटे से ट्रक लेकर चला तो वह टुंग्पार जाने के बजाए राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित एक होटल के पास ले जाकर खड़ा कर दिया। ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति ने कंपनी के आदमी को बाइक से लेकर मौका दिखाने को कहा और अपने साथ लेकर चला गया। इसी बीच चालक ट्रक को लेकर कानपुर के लिए चल दिया। इसके बाद सौदा तय करके उसे मंडी में बेच दिया गया। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त छह लोगों को गिरफ्तार करते हुए साढ़े सात टन सरिया बरामद करने की बात कही है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि साढ़े चौदह टन एंगिल व सरिया कहा चला गया। यहीं नहीं कानपुर के उस व्यापारी के बारे में भी पुलिस बोलने से कतरा रही है, जहां एंगिल व सरिया बेचा गया है।

chat bot
आपका साथी