सिपाही व मैजिक चालक में हाथापाई

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jul 2014 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jul 2014 11:14 PM (IST)
सिपाही व मैजिक चालक में हाथापाई

जागरण संवाददाता, संत कबीर नगर :

कोतवाली क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत काजीपुर मुहल्ले में सोमवार की शाम साइड न देने पर एक मैजिक चालक व सिपाही के बीच जमकर मारपीट हुई। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे मगहर चौकी इंचार्ज दोनों को अस्पताल लाए, जहां मेडिकल कराया गया।

जानकारी के अनुसार मगहर चौकी पर तैनात सिपाही राजकुमार यादव बैंक ड्यूटी करने के बाद अपने घर चले गए थे। बाजार जाने के लिए वह देर शाम जब निकले तो रास्ते में काजीपुर चौराहे के निकट सड़क पर एक मैजिक वाहन खड़ी थी। सिपाही द्वारा चालक राशिद अली निवासी काजीपुर से वाहन को हटाने की बात कही गई। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। कुछ देर में बात आगे बढ़ गई और दोनों के बीच मारपीट शुरु हो गई। इसकी सूचना किसी ने मगहर चौकी प्रभारी बिंदेश्वरी मणि को दिया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने दोनों अस्पताल लाए। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी बब्बन यादव ने मामले की जांच करना शुरु कर दी है। समाचार लिखे जाने तक सिपाही की तहरीर पर राशिद अली, साहिल खुर्शीद, रेहान, फरहान के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम किया गया है। दूसरी तरफ चालक ने इस घटना के लिए पुलिस को दोषी बताया है। उसका कहना था कि हम गाड़ी मोड़ रहे थे। इसी बीच दो सिपाही सादे ड्रेस में आए और रास्ता जाम करने का आरोप लगाते हुए मारने-पीटने लगे। मुझे पीटते देख परिजन पहुंच गए और बीच बचाव किया। इसके बाद मुझे पकड़कर चौकी पर लाई और वहां भी मारा-पीटा। चालक ने अपने को निर्दोष बताया है। समाचार लिखे जाने तक चालक की तरफ से तहरीर मिलने की सूचना नहीं थी।

chat bot
आपका साथी