मतदान के लिए जरूरी स्टेशनरी तैयार

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 10:27 PM (IST)
मतदान के लिए जरूरी स्टेशनरी तैयार

संत कबीर नगर : सात मई को मतदान कराने के लिए बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में जरूरी स्टेशनरी तैयार कर ली गई है। बकायदा टेबल बनाकर क्रम वार एक-एक चुनाव सामग्री दी गई। अंत में मतदान कर्मियों के सामग्री का मिलान भी कराया गया।

संत कबीर नगर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जनपद के सभी 1379 बूथों के लिए 1517 पैकेट सामग्री तैयार की गई है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त पैकेट जारी किए गए। इस बार मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन पर 26 प्रकार के लिफाफे दिए गए हैं। इसमें पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मी अलग-अलग विवरण देंगे। इसके साथ ही चौदह प्रकार के प्रपत्र, छोटी-बड़ी 38 अन्य चुनाव सामग्रियां दी गई। गोंद, रस्सी, कागज, स्याही, पेंसिल, कलम, दफ्ती आदि दिया दिया गया है। प्रभारी जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार की देखरेख में मनोज श्रीवास्तव, सीपी सिंह आदि ने व्यवस्थित ढंग से सामग्रियों का वितरण कराया। व्यवस्था की दृष्टि से क्रम वार सामग्री प्राप्त कर्ता बारी-बारी एक-एक टेबल से गुजरते गए और उनके झोले में सामग्री डालते रहे।

chat bot
आपका साथी