प्रत्याशी व एजेंटों ने पढ़ा आचार संहिता का पाठ

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 10:17 PM (IST)
प्रत्याशी व एजेंटों ने पढ़ा आचार संहिता का पाठ

संत कबीर नगर :

लोकसभा चुनाव के लिए सिंबल आवंटन के बाद प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। सामान्य प्रेक्षक मधुबाला शर्मा के साथ हुई बैठक में प्रत्याशियों व उनके संबंधित एजेंट को आचार संहिता पालन का पाठ पढ़ाया गया। उन्होंने चुनाव आयोग के फरमान व निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया तथा नियमों की जानकारी दी।

सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्षता के साथ कराया जाएगा। इस दौरान पूरी तरह से आदर्श आचार संहिता का पालन होगा। कहीं भी शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अब तक के कार्य हुए उससे पूरी उम्मीद है कि पूर्णत: आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित होगा। वह चौबीस घंटे निर्वाचन कार्य में लगी हैं। मुझसे मिलने का समय भी निर्धारित है। किसी भी प्रकार की शिकायत किसी भी समय की जा सकती हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी भरत लाल राय ने कहा कि जनपद में सात मई 2014 को मतदान की तिथि तय है। नियमों व उपनियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सामान्य आचरण के साथ आचार संहिता के पालन पर जोर दिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कांत सैनी ने नियमों व चुनाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ कोषाधिकारी विजय कुमार ने आय-व्यय विवरण से संबंधित जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक आरके पांडेय, जिला अर्थ संख्या अधिकारी अजय कुमार यादव सहित विभिन्न दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी व एजेंट उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी