बैंक कर्मी ने खाताधारक से की बदसलूकी

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 10:12 PM (IST)
बैंक कर्मी ने खाताधारक से की बदसलूकी

संत कबीर नगर :

तहसील मुख्यालय स्थित एक बैंक की शाखा में गुरुवार को एक खाताधारक पैसा निकालने गया था। उसके पासबुक पर मोहर तो बैंक की लगी थी, लेकिन बैंक मैनेजर का हस्ताक्षर न होने के कारण पैसा निकालने से कर्मचारी ने मना कर दिया। खाताधारक ने जब कारण पूछा तो कर्मचारी आग बबूला हो अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। बैंक पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। खाताधारक ने इसकी शिकायत बैंक के उच्चाधिकारियों से करके कार्रवाई की मांग की है।

उच्चाधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में सुरैना निवासी राम जतन पुत्र नंदन ने लिखा है कि वे धनघटा स्थित बैंक में पैसा निकालने गए थे। पासबुक के साथ निकासी पर्ची लगाकर बैंक में जमा किए तो कर्मचारी ने पासबुक पर मैनेजर के हस्ताक्षर न होने के कारण पैसा देने से मना कर दिया। जबकि इसके पहले कई बार उसी पासबुक से पैसा का लेन-देन किया गया है। पैसा न निकलने का कारण पूछने पर कर्मचारी अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। मामला बढ़ता देख बैंक में मौजूद अन्य खाताधारकों ने मामले को शांत कराकर पैसा की निकासी करने को कहा। लोगों के कहने पर पैसे की निकासी कर दी गई। इस बाबत पूछने पर शाखा प्रबंधक दिलीप झा ने बताया कि बैक में खाताधारक से किसी कर्मचारी ने कोई बदसलूकी नहीं की है। आरोप बेबुनियाद हैं, वैसे अगर इस तरह की कोई बात हुई है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी