खाद-बीज के 11 नमूने फेल, खरीदारी में बरतें सतर्कता

खाद बीज कीटनाशक दवा खरीदने में किसान सतर्कता बरतें। वह इसलिए कि कृषि विभाग द्वारा राजकीय प्रयोगशाला में भेजे गए सैंपल में से कई नमूने फेल हो गए हैं। चार कारोबारियों पर केस दर्ज कराया गया है जबकि कोर्ट में चार वाद दाखिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 11:50 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:31 AM (IST)
खाद-बीज के 11 नमूने फेल, खरीदारी में बरतें सतर्कता
खाद-बीज के 11 नमूने फेल, खरीदारी में बरतें सतर्कता

संतकबीर नगर: खाद, बीज, कीटनाशक दवा खरीदने में किसान सतर्कता बरतें। वह इसलिए कि कृषि विभाग द्वारा राजकीय प्रयोगशाला में भेजे गए सैंपल में से कई नमूने फेल हो गए हैं। चार कारोबारियों पर केस दर्ज कराया गया है, जबकि कोर्ट में चार वाद दाखिल हैं।

बीते वित्तीय सत्र 2018-19 में कृषि विभाग ने बीज के 101, कीटनाशक दवा के 50 व उर्वरक के 101 कुल 252 नमूने लिए गए थे। इसमें से राजकीय प्रयोगशाला से बीज के 55, कीटनाशक दवा के 50 व खाद के 97 नमूनों की रिपोर्ट आई है। इसमें कीटनाशक दवा के चार व खाद के सात कुल 11 सैंपल फेल हुए हैं। डीएपी, सुपर फास्फेट व पोटाश के तीन व कीटनाशक दवा के एक कारोबारी पर केस दर्ज कराया गया। इसके अलावा कोर्ट में कीटनाशक दवा के संबंध में चार वाद दाखिल किया गया है। सात कारोबारियों का लाइसेंस रद्द किया जा चुका है। जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने बताया कि नकली बीज, कीटनाशक दवा व खाद न बिके, इसके लिए अभियान चलाकर दबिश डाली जाती है। संदिग्ध लगने पर सैंपल लेकर उसे राजकीय प्रयोगशाला में भेजा जाता है।

------------

chat bot
आपका साथी