संतकबीर नगर में डाक्टर समेत 11 लोग मरीज पाजिटिव

संतकबीर नगर जांच में डाक्टर समेत 11 नये कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इसमें सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष सहित उनके परिवार के छह लोग भी शामिल हैं। तीन पाजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 09:49 PM (IST)
संतकबीर नगर में डाक्टर समेत 11 लोग मरीज पाजिटिव
संतकबीर नगर में डाक्टर समेत 11 लोग मरीज पाजिटिव

संतकबीर नगर: जांच में डाक्टर समेत 11 नये कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इसमें सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष सहित उनके परिवार के छह लोग भी शामिल हैं। तीन पाजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र(आरएमआरसी)-गोरखपुर व एसजीपीजीआइ-लखनऊ से 2097 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

रविवार को 1767 नमूनों की रिपोर्ट आई। इसमें से 1756 लोग जांच में निगेटिव निकले हैं। जबकि बेलहर ब्लाक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी)बेलहरकलां के एक डाक्टर, बेलहरकलां गांव के तीन, खलीलाबाद शहर के शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी व हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिदी के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, उनके बेटे, पतोहू, दो नाती समेत छह लोग तथा पश्चिम बंजरिया मोहल्ले के एक कुल 11 नये कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जिले में अब तक 176775 नमूनों की जांच हो चुकी है। इसमें 168959 निगेटिव और 3013 कोरोना पाजिटिव निकले हैं। जिले में अब तक 43 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं 2963 कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि 50 कोरोना पाजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने यह जानकारी दी है।

महामारी से बचाव में लापरवाही, नहीं लगा रहे मास्क

कोरोना महामारी से बचाव में लापरवाही बरती जा रही है। जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। करीब 80 फीसद लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। इससे महामारी पर प्रभावी विराम नहीं लग रहा है। जिम्मेदार भी लापरवाह हो गए हैं और बचाव में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई से कतरा रहे हैं। मास्क की जांच का काम भी ठप हो गया है।

chat bot
आपका साथी