11 करोड़ से होगा पौली का विकास

संतकबीर नगर: विकास खंड पौली के क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की बैठक सोमवार को ब्लाक स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 11:21 PM (IST)
11 करोड़ से होगा पौली का विकास
11 करोड़ से होगा पौली का विकास

संतकबीर नगर: विकास खंड पौली के क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की बैठक सोमवार को

ब्लाक सभागार में हुई। बैठक में विकास कार्यो के लिए 11 करोड़ 71 लाख 30 हजार रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया। बजट की जानकारी से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने हिस्से में आने वाले

कार्यों पर नाराजगी भी जाहिर किया।

ब्लाक प्रमुख शोभा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में खंड विकास अधिकारी दीपक कुमार ¨सह ने पिछले वित्तीय वर्ष में हुए कामों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा मनरेगा में इस वर्ष सवा गुना मानव दिवस सृजित करने का प्रस्ताव लोगों के बीच रखा। इसके बाद बजट पर चर्चा करके विकास के लिए 11 करोड़ 71 लाख 30 हजार रुपये की स्वीकृति बनी।

जिसमें ग्राम पंचायत के हिस्से में आठ करोड़ 78 लाख 47 हजार,जबकि क्षेत्र पंचायत के हिस्से में एक करोड़ 71 लाख 61 हजार रुपये स्वीकृत किए गए। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कम कार्य होने पर सवाल खड़ा किया। बीडीओ ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ऊपर से जो गाइडलाइन जारी होती है हमें उसी के अंतर्गत काम करना होता है।

मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि रण मिलन यादव, शंभू,खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश ¨सह,पशु चिकित्साधिकारी

शिवेंद्र मणि ओझा, केडी कनौजिया,मदन लाल, उमेश ¨सह, रामप्रकाश त्रिपाठी, कमलेश पति त्रिपाठी, अतुल कुमार, बैजनाथ,

राजकुमार, इंदल,,रामवृक्ष, कौशल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी