महिला सुरक्षा व भयमुक्त वातावरण प्राथमिकता: एसपी

जागरण संवाददाता बहजोई प्रयागराज से स्थानांतरित होकर सम्भल आए नवागत पुलिस अधीक्षक चक्रेश मि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 12:19 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 12:19 AM (IST)
महिला सुरक्षा व भयमुक्त वातावरण प्राथमिकता: एसपी
महिला सुरक्षा व भयमुक्त वातावरण प्राथमिकता: एसपी

जागरण संवाददाता, बहजोई: प्रयागराज से स्थानांतरित होकर सम्भल आए नवागत पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने कहा कि महिला सुरक्षा, जनसुनवाई को बेहतर बनाना और भयमुक्त वातावरण स्थापित करना ही प्राथमिकता है। बहजोई जिला मुख्यालय स्थिति एसपी आफिस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक थाने में जनसुनवाई को सुदृढ़ बनाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक समस्या पर थानेदारों की जवाबदेही तय करते हुए ज्यादातर समस्याओं का समाधान थाना स्तर पर हो ऐसी व्यवस्था स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधी को अपराधी ही समझा जाएगा और पीड़ित को पीड़ित, अनावश्यक रूप से किसी को प्रताड़ित नहीं होने दिया जाएगा और ना ही ऐसा संदेश मिलेगा, जिसमें लोगों को लूटपाट, छेड़छाड़ आदि का भय हो। महिला हेल्प डेस्क को और मजबूत किया जाएगा। अपराधियों पर नकेल कसने का काम लगातार जारी रहेगा। इसके लिए दबंगों, भू माफियाओं को चिन्हित करते हुए उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में पुलिस का कानून निष्पक्षता के साथ चले, जिसमें किसी भी प्रकार का जाति-धर्म, वर्ग विशेष को तवज्जो नहीं मिले, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 2015 बैच के आइपीएस चक्रेश मिश्रा चक्रेश मिश्र वर्ष 2015 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वह आइआइटी दिल्ली से इंजीनियर बने। शिक्षित परिवार से आने वाले चक्रेश मिश्र के पिता एक कालेज से प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए। हिदी मीडियम से हाईस्कूल व कानपुर से इंटर करने वाले चक्रेश मिश्र का आइआइटी दिल्ली से निकलने के बाद कविताओं में भी रूझान है। अब तक अपनी वेब साइट के जरिए वह अब तक सपनों का नीला खून, छोटा लाल फूल, तुम एक कविता हो. अपने अपने इंद्रधनुष, मंजिल तो तुम ही हो. सहित कई कविताएं ब्लाग के जरिए लिख चुके हैं।

chat bot
आपका साथी