टॉयलेट शुरू, अब धूमधाम से होगी शादी

सम्भल : 22 व 23 मई को जागरण ने टॉयलेट न होने से सिहावली गांव में रफीक की शादी टूटने की खबर को जगह दी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 12:26 AM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 12:26 AM (IST)
टॉयलेट शुरू, अब धूमधाम से होगी शादी
टॉयलेट शुरू, अब धूमधाम से होगी शादी

सम्भल : 22 व 23 मई को जागरण ने टॉयलेट न होने से सिहावली गांव में रफीक की शादी टूटने की खबर को जगह दी तो प्रशासन व विकास विभाग के अफसरों ने गंभीरता ले लिया। मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन में जहां टॉयलेट निर्माण प्राथमिकता है वहीं सम्भल में इस परिवार की शादी केवल टायलेट न होने से टूटने के कगार पर थी। ऐसे में जागरण का प्रयास रंग लाया और बुधवार को सुबह सात बजे से ही रफीक के घर में टॉयलेट बनना शुरू हो गया।

हाल यह था कि सीडीओ के निर्देश पर ग्राम पंचायत के सचिव सुहैल ने पूरी व्यवस्था संभाली और शाम छह तक अनवरत काम चलता रहा है। टैंक पूरी तरह तैयार हो गया। अफसरों ने गुरुवार तक टॉयलेट रफीक के परिवार को सौंपने का निर्णय लिया है। बुधवार को जब जागरण टीम ने सिहावली गांव का जायजा लिया तो यहां टॉयलेट का निर्माण शुरू हो चुका था। इसकी निगरानी खुद सचिव सुहैल कर रहे थे। उनके बगल में ग्राम प्रधान राम रखी देवी व उनके पुत्र राम नेवास के अलावा रफीक की मां खातून भी खड़ी थी। उनसे पूछा गया कि अब तो बेटे की शादी हो जाएगी तो उन्होंने कहा कि हा, जागरण ने बहुत मदद की है। हम तो निराश हो गए थे। बेटा भी कमाने दिल्ली चला गया। अब वह भी वापस आएगा। जहां शादी तय कर रहे हैं उनसे भी बात की है। वह लोग भी बरात के स्वागत के लिए तैयार हैं। जागरण ने हमारी मदद की है। इसके लिए प्रधान राम रखी ने भी जागरण को धन्यवाद ज्ञापित किया। बता दें कि सिहावली निवासी रफीक पुत्र स्व. जलालुद्दीन की शादी मुरादाबाद जनपद के रतनपुर गांव निवासी स्व. अकबर की बेटी सबली से तय हुई थी। 19 जून को तय था। इस दिन बारात जानी थी। इस शादी को उस समय जोर का झटका लगा जब सबली ने रफीक से शादी के लिए इन्कार कर दिया। इसके पीछे प्रमुख कारण रफीक के घर टॉयलेट का न होना बताया गया। इसके बाद रफीक ने प्रधान राम रखी तथा उनके पुत्र ओमकार यादव से सम्पर्क किया और शौचालय की मांग रखी। प्रस्ताव तो तैयार था लेकिन धन नहीं था। जब हर तरफ से रफीक नाउम्मीद हो गया तो वह दिल्ली चला गया। यहां कमाकर वह शौचालय बनवा लेगा। जागरण ने जब 22 मई व 23 मई को प्रमुखता के साथ पूरे मामले का उठाया तो सीडीओ ने न केवल धन रिलीज किया।

chat bot
आपका साथी