बढ़ती महंगाई पर संयुक्त किसान मोर्चा ने जताया रोष

जागरण संवाददाता सम्भल संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 12:12 AM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 12:12 AM (IST)
बढ़ती महंगाई पर संयुक्त किसान मोर्चा ने जताया रोष
बढ़ती महंगाई पर संयुक्त किसान मोर्चा ने जताया रोष

जागरण संवाददाता, सम्भल: संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया, जिसमें पेट्रोल, डी•ाल, एवं रसोई गैस की बढ़ी कीमतों एवं किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने ओर एमएसपी गारंटी देने की मांग की गई।

सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बढ़ती हुई महंगाई के साथ पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ रहे दामों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान नेताओं ने एक ज्ञापन एसडीएम दीपेंद्र यादव को सौंपा। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कृषि सुधार बिल को किसान विरोधी बताते हुए उसे वापस लेने, एमएसपी गारंटी के लिए विधेयक पारित करने व पेट्रोल पदार्थों पर मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि सरकार यही वायदे लेकर आई थी, जिसमें महंगाई कम करने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब लोगो की रसोई का बजट बिगड़ गया है और इससे रसोई चलाने में परेशान हो रही हैं। क्योंकि गैस सिलेंडर रिफिल कराने में सबसे बड़ी दिक्कत इसके बढ़े हुए मूल्य से है। लोगों के पास सिलेंडर रिफिल कराने के पैसे नहीं है। उन्होंने कहाकि हमारे साथ ग्रामीण महिलाएं अपनी आवाज उठा रही हैं। जो सिलेंडर चार सौ पचास में मिलता था अब वही सिलेंडर नौ सौ रुपए का मिल रहा है। ऐसे में योजना के द्वारा जो गैस कनेक्शन दिए गए थे वह सब दिखावा मात्र थे। ज्ञापन में मांग करते हुए कहाकि जो नीतियां सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का निजीकरण और कृषि को कारपोरेट हाथों में देंगी उन नीतियों को तुरंत वापस लिए जाने के साथ ही बढ़ती हुई पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों को कम किया जाए, जिससे आम आदमी को राहत मिल सके। इस दौरान चौधरी विजय पाल सिंह, जयवीर सिंह, सूरजपाल, रामकरन, सुंदरपाल, संजीव गांधी, अर्जुन सिंह, अनीस अहमद, राजेश्वर यादव, गायत्री यादव, नरेंद्र सिंह, अमरनाथ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी