दहेज एक्ट में फैसला न करने पर दिया तीन तलाक

बनियाठेर थाना क्षेत्र में दहेज प्रथा के मुकदमें में फैसला न करने पर पति ने ससुराल में पहुंचकर पत्नी को तीन तलाक दे दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:24 AM (IST)
दहेज एक्ट में फैसला न करने पर दिया तीन तलाक
दहेज एक्ट में फैसला न करने पर दिया तीन तलाक

चन्दौसी: बनियाठेर थाना क्षेत्र में दहेज एक्ट के मुकदमे में फैसला न करने पर पति ने ससुराल में पहुंचकर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। महिला ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना क्षेत्र के गांव जनेटा निवासी हिना का निकाह वर्ष 2016 में अजमत निवासी मई थाना कोतवाली चन्दौसी में हुआ था। कुछ दिनों पहले दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने हिना को घर से निकाल दिया था। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि दो सितम्बर को अजमत अपनी ससुराल पहुंचा और रात को वहीं रुका। इसके बाद सुबह पत्नी से फैसला करने की बात कही। पत्नी ने बाद में जवाब देने की बात कहीं तो उसने गुस्से में तीन तलाक दे दिया। काफी समझाने के बाद भी जब अजमत नहीं माना तो मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार ने बताया कि अजमत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी